Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 करोड़ के ड्रग्स केस में फंसने पर Mamta Kulkarni ने तोड़ी चुप्पी, एक दशक पुराने राज से उठाया पर्दा

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 05:09 PM (IST)

    एक दशक पहले ममत कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) का नाम 2000 करोड़ के ड्रग्स केस में जुड़ा था। कहा जा रहा था कि वह ड्रग माफिया के साथ ड्रग्स केस में शामिल हैं। अब सालों बाद ममता ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में वह 24 साल बाद देश लौटी हैं और उन्होंने ड्रग्स केस का भी सच बताया है।

    Hero Image
    ममता कुलकर्णी ने ड्रग्स केस पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 दशक की खूबसूरत अदाकारा ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) को देश छोड़े हुए 25 साल हो गए हैं। अब दो दशक के बाद ममता भारत लौट आई हैं। वह एक खास मकसद से भारत आई हैं और आते ही वह चर्चा का विषय बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने 2000 करोड़ ड्रग्स मामले पर चुप्पी तोड़ी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'करण अर्जुन', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' और 'बाजी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ममता कुलकर्णी ने साल 2000 में भारत छोड़ विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। सालों तक गुमनामी में रहने के बाद अचानक 2015-2016 के बीच उनका नाम खूब सुर्खियों में रहा, वजह 2000 करोड़ के ड्रग्स मामले में उनका कनेक्शन था। एक्ट्रेस के खिलाफ ड्रग्स केस में इन्वॉल्व होने को लेकर केस दर्ज हुआ था। इसी साल ममता को इस केस से राहत मिली थी।

    ड्रग्स केस पर बोलीं ममता

    अब ममता कुलकर्णी ने एक दशक पुराने ड्रग्स केस का सच बताया है। साल 2014 में ममता कुलकर्णी का नाम पति विक्की गोस्वामी के साथ ड्रग्स केस में शामिल होने को लेकर चर्चा में आया था। अब सीएनएन न्यूज 18 के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि विक्की उनके पति नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने ड्रग्स केस की सच्चाई बताई है। उनका कहना है कि वह 2014 में एक मीटिंग में शामिल हुई थीं, लेकिन उन्होंने नहीं पता था कि विक्की किससे मिल रहे हैं। ममता ने कहा-

    मैं विक्की को जानती थी। 2014 में जब पुलिस ने इस मामले का जिक्र किया तो मैं उससे मिलने केन्या गई थी। लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह वहां किससे मिल रहा था। मेरा नाम ड्रग केस में शामिल था, लेकिन मेरा उसके कारोबार से कोई संबंध नहीं था। अब कोर्ट ने मुझे सभी आरोपों से बरी कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- ढाई दशक बाद Mamta Kulkarni की हुई भारत वापसी, इस खास काम के लिए किया कमबैक

    Mamta Kulkarni

    Mamta Kulkarni- Instagram

    क्यों भारत लौटीं ममता कुलकर्णी?

    ममता कुलकर्णी ने 2000 के दशक में अपना हिट करियर छोड़कर फिल्मी दुनिया से ही नहीं बल्कि देश भी छोड़ दिया था। हालांकि, अब वह वापस देश लौट आई हैं। हाल ही में, उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी वापसी का एलान किया है। मगर वह किसी फिल्म या प्रोजेक्ट को लेकर भारत नहीं लौटी हैं, बल्कि वह महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए देश वापस आ रही हैं। 

    यह भी पढ़ें- 2016 ड्रग्स केस में Salman Khan की हीरोइन को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया FIR रद्द करने का आदेश