Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाई दशक बाद Mamta Kulkarni की हुई भारत वापसी, इस खास काम के लिए किया कमबैक

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 04:45 PM (IST)

    साल 1992 में बॉलीवुड फिल्म मेरा दिल तेरे लिए से एक एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कदम रखा जिसको बड़े पर्दे पर दर्शक बस एकटक निहारते रह गए। वह बला की खूबसूरत थीं अभिनेत्री ममता कुलकर्णी जो 90 के दशक में फैंस के दिलों की रानी थीं। 2000 में उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ भारत भी छोड़ दिया। अब एक्ट्रेस 24 साल के बाद इस खास काम के लिए इंडिया लौटी हैं।

    Hero Image
    ममता कुलकर्णी 24 साल बाद लौटीं भारत/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'भोली-भाली लड़की' और 'मुझको राणा जी माफ करना' जैसे गाने जब भी फैंस सुनते हैं, उनके दिमाग में सिर्फ एक ही नाम आता है ममता कुलकर्णी का। 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में कदम रखने वालीं ममता कुलकर्णी का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार था, जो सबसे बोल्ड हुआ करती थीं। साल 2002 में उनकी आखिरी फिल्म 'कभी तुम कभी हम' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बाद एक्ट्रेस पर्दे से पूरी तरह से गायब हो गईं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों को छोड़ने के साथ-साथ बॉलीवुड की इस अदाकारा ने भारत भी छोड़ दिया। इंडस्ट्री से दूर होने के बाद ऐसी खबरें सामने आई थी कि एक्ट्रेस केन्या में शिफ्ट हो गई हैं। ममता कुलकर्णी का नाम 2016 में ड्रग्स केस में भी सामने आया था। हालांकि, इस साल अगस्त में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए मामले में क्लीन चिट दे दी थी। आरोपों से मुक्त हो चुकी ममता कुलकर्णी अब 24 साल के बाद भारत लौट आई हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर करके बताया कि वह एक खास काम से इंडिया लौटी हैं। 

    ममता कुलकर्णी ने 24 साल बाद भारत लौटने पर जताई खुशी 

    कई सालों तक मीडिया लाइमलाइट से दूर रहने के बाद 'करण-अर्जुन' एक्ट्रेस ने 15 सितंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था। उन्हें काफी समय बाद देखकर फैंस के चेहरों पर भी खुशी आ गई थी। फिल्मों से दूर, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहने वालीं ममता कुलकर्णी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया।

    यह भी पढ़ें: 2016 ड्रग्स केस में Salman Khan की हीरोइन को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया FIR रद्द करने का आदेश

    एक्ट्रेस ने कहा, "हेलो, मैं ममता कुलकर्णी हूं। 24 साल के बाद मैं मुंबई लौटी हूं 'आमची मुंबई'। मुझे वो बीता वक्त याद आ गया है, जब मैं साल 2000 में इंडिया के बाहर गई थी और साल 2024 में मै वापस आई हूं। मैं काफी भावुक हो गई हूं और उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं काफी इमोशनल हो गई हूं। जब मेरी फ्लाइट लैंड हो रही थी, तो मैं अपने आसपास देख रही थी। मैंने 24 साल के बाद अपने देश को टॉप से देखा और मेरी आंखों में आंसू आ गए"। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Mamta Kulkarni 🔵 (@mamtakulkarniofficial____)

    इस वजह से 24 साल बाद इंडिया आई हैं ममता कुलकर्णी 

    90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस किसी फिल्म के सिलसिले में वापस नहीं आई हैं, बल्कि वह 2025 में होने वाले 'महाकुंभ' का हिस्सा बनने के लिए भारत लौटी हैं। 'वक्त हमारा है' एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं अपनी मातृभूमि पर 25 साल बाद लौटी हूं। 12 सालों की तपस्या के बाद मैंने 'कुंभ मेला अटेंड किया था और अब 12 साल बाद में दोबारा 'महाकुंभ 2025' का हिस्सा बनने के लिए लौटी हूं"। 

    Photo Credit- Instagram 

    ममता कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म 'ननबर्गल' से की थी, जो एक तमिल फिल्म थी। उन्हें 'मेरा दिल तेरे लिए' से हिंदी फिल्मों में आने का मौका मिला था। इसके बाद उन्होंने तिरंगा, वक्त हमारा है, अशांत, करण अर्जुन, घातक, चाइना गेट सहित कई फिल्मों में काम किया। हिंदी के अलावा ममता कुलकर्णी ने तमिल, तेलुगु, बंगाली फिल्मों में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 में आएगी ये विवादित एक्ट्रेस, टॉपलेस फोटोशूट से योगिनी बनने तक कॉन्ट्रोवर्सी से रहा है खास नाता!