Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हालत खराब हो गई थी,' Mallika Sherawat ने खोला राज, 20 साल पहले कैसे शूट हुआ 'भीगे होंठ तेरे'

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 04:32 PM (IST)

    20 साल पहले मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म मर्डर को (Murder) सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। अनुराग बसु के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी में इंटीमेट सीन्स की भरमार थी। खासतौर पर भीगे होंठ तेरे गाने में। इस गीत को लेकर अब मल्लिका ने खुलकर बात की है और बताया है कि ये कैसे शूट हुआ था।

    Hero Image
    बॉलीवुड की अभिनेत्री मल्लिका शेरावत (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक अनुराग बसु और निर्माता महेश भट्ट की मर्डर (Muder Movie) एक कल्ट मूवी के तौर पर जानी जाती हैं। इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) स्टारर इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गाने भी दर्शकों को काफी पसंद आए थे। मर्डर के भीगे होंठ (Bheegey Hont Song) गाने ने उस वक्त इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी, क्योंकि इमरान और मल्लिका की इंटीमेट केमिस्ट्री ने हर किसी को हैरान कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 20 साल के लंबे समय के बाद मल्लिका शेरावत ने इस गाने की शूटिंग को लेकर इनसाइड स्टोरी पर खुलकर बात की है और बताया है कि ये गीत कैसे और कहां शूट हुआ।

    कैसे शूट हुआ था भीगे होंठ सॉन्ग

    मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी की इस गाने को मशहूर गीतकार कुणाल गांजावाला ने अपनी जादुई आवाज में गाया था। गीत के बोल से ज्यादा इसमें दिखाए गए इंटीमेट सीन्स को लेकर खूब चर्चा हुई थी। अब इस सॉन्ग को लेकर मल्लिका ने हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की है और बताया है कि कैसे इस गाने को तैयार किया गया। एक्ट्रेस ने कहा है-

    ये भी पढ़ें- Mallika Sherawat की हॉटनेस के दीवाने हुए गुणरत्न, विवियन डीसेना की कड़वी बातें सुन हैरान हुईं एक्ट्रेस

    हम उस वक्त बैंकॉक में ये गाना शूट कर रहे थे। वहां बहुत ज्यादा गर्मी थी। चिलमिलाती धूम और हीट तापमान में हालत खराब हो रही थी। ये बेहद थकाने वाला था,

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब स्क्रीन शॉट

    लेकिन कोरियोग्राफर और क्रू मेंबर ने हमारी काफी मदद की थी, जिसके वजह से ये संपन्न हो पाया। हालांकि, गाने की सफलता के बाद हम सभी लोगों की मेहनत पैसा वसूल रही।

    इस तरह से मल्लिका शेरावत ने अपनी फिल्म मर्डर के भीगे होंठ गाने की शूटिंग की बिहाइंड द स्टोरी को बताया है। एक्ट्रेस के इस बयान के सामने आने के बाद इमरान हाशमी और मल्लिका की तारीफ करनी तो बनती है।

    इस मूवी में नजर आई थीं मल्लिका शेरावत

    हाल ही में बतौर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अभिनेता राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) से कमबैक किया था। इस मूवी में मल्लिका ने चंदा रानी की भूमिका को अदा किया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    मूवी में अभिनेता विजय राज संग एक्ट्रेस की जुगलबंदी ने ऑडियंस को खूब हंसाया और लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर मल्लिका शेरावत की वापसी को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा। 

    ये भी पढ़ें- Box Office Collection: विकी विद्या का वो वाला वीडियो की सीडी हुई हैंग, जिगरा के आ गए ऐसे दिन