Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेब्यू से पहले ही इस साऊथ एक्ट्रेस ने की ‘आंखों की गुस्ताखियां’, मची सनसनी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Feb 2018 10:11 AM (IST)

    इस गाने का हाल ये हैं कि इन्हें नेशनल क्रश ऑफ इंडिया कहा जा रहा है। वैसे इसको लेकर इंटरनेट पर उटपटांग हरकतें भी शुरू हो गई हैं।

    डेब्यू से पहले ही इस साऊथ एक्ट्रेस ने की ‘आंखों की गुस्ताखियां’, मची सनसनी

    मुंबई। इंटरनेट पर आजकल गदर मचा हुआ है। वो भी सिर्फ़ एक गाने के चलते। लाखों लोग दिवाने हुए जा रहे हैं। वीडियो वायरल हो गया है। और ये सब हुआ है दक्षिण की एक लड़की के चलते जो अगले महीने अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अभिनेत्री का नाम है प्रिया प्रकाश वारियर। केरल की रहने वाली 18 साल की प्रिया तीन मार्च को रिलीज़ हो रही उमर लुलु निर्देशित मलयालम फिल्म ओरु अदार लव (Oru Adaar Love) से फिल्मों में प्रवेश कर रहीं हैं लेकिन आने से पहले ही उन्होंने सनसनी फ़ैला दी है। वेलंटाइन डे (वीक ) को देखते हुए उनकी एक फिल्म का गाना ‘माणिक्य मलराय पूवी...’ रिलीज़ किया गया था। स्कूल स्टूडेंट्स के बीच प्यार की कहानी पर बनी इस फिल्म का संगीत शान रहमान ने दिया है। गाने को विनीत श्रीनिवासन ने गाया है। बताते हैं कि गाना जैसे ही इंटरनेट पर जारी हुआ तहलका मच गया। लोग प्रिया प्रकाश की अदाओं पर फ़िदा होने लगे। केरल के त्रिचूर के विमला कॉलेज में बी कॉम की पढ़ाई कर रही प्रिया प्रकाश के पहले डाले गए 26 सेकेंड के वीडियो से ही बड़ा तहलका मचा था और बाद में सवा तीन मिनट का वो गाना भी रिलीज़ कर दिया गया। आगे बढ़ने से पहले इस गाने पर नज़र डाल लीजिए –

    प्रिया प्रकाश वारियर के इस गाने को अब तक यू ट्यूब पर तीन करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। लोगों को सिर्फ उनकी आखों की अदाएं पसंद आ रही है जो उन्होंने इस गाने को रोमांटिक बनाने के लिए अपनी अदायगी में पेश की हैं। मजे की बात ये रही कि लोग पहले वेलंटाइन डे के मौके पर बनाया गया कोई पर्सनल वीडियो समझ रहे थे लेकिन धीरे धीरे जब हकीकत समझ में आई तो लोग प्रिया प्रकाश की ‘ आंखों की गुस्ताखियों’ के कायल हो गए। प्रिया प्रकाश वैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं लेकिन उन्हें भी इस तरह के इंटरनेट सेंसेशन की उम्मीद नहीं थी। बाद में उन्होंने इन्स्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर सबका धन्यवाद दिया।

     

     

     

    Thank you for all the love and support💙

    A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

    प्रिया के इस गाने का हाल ये हैं कि इन्हें नेशनल क्रश ऑफ इंडिया कहा जा रहा है। वैसे इसको लेकर इंटरनेट पर उटपटांग हरकतें भी शुरू हो गई हैं।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान के साथ आया सोनाक्षी सिन्हा का नया गाना, देखिये