Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रग्स मामलों पर सख्त हुई मलयालम इंडस्ट्री, अब हर कलाकार को साइन करना होगा नया एफिडेविट

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 12:14 PM (IST)

    मलयालम फिल्म इंडस्ट्री अपनी शानदार फिल्मों और ड्रग्स विवादों के लिए चर्चा में रहती है। अक्सर अभिनेताओं या निर्देशकों के घर ड्रग्स मिलने की खबरें आती हैं। अब निर्माताओं ने इस पर कड़ा कदम उठाया है। केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक शपथ पत्र लागू किया है, जिस पर हर कलाकार को ड्रग्स न लेने की शपथ लेकर साइन करना होगा।

    Hero Image

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। अब निर्माता इस समस्या से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। एक नई योजना के तहत, फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति को ड्रग्स न लेने की शपथ लेनी होगी। आखिर क्या है यह पूरा मामला और कैसे लागू होगा यह नियम? आइए, इस खबर की पूरी जानकारी आसान भाषा में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘नो ड्रग्स’ एफिडेविट होगा जरूरी

    केरल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (KFPA) ने ड्रग्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माता चाहते हैं कि फिल्म के सेट पर काम करने वाले हर व्यक्ति, चाहे वह अभिनेता हो, तकनीशियन हो या ड्राइवर, सभी को अपने कॉन्ट्रैक्ट के साथ एक “नो ड्रग्स” शपथ पत्र पर साइन करना होगा। इस शपथ पत्र में यह वादा करना होगा कि वे शूटिंग के दौरान या प्रोडक्शन हाउस की ओर से दी गई रहने की जगहों पर ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे। अगर कोई इस नियम को तोड़ता है, तो उसे निर्माता को हुए नुकसान की भरपाई करनी होगी। यह नियम न केवल शूटिंग सेट पर, बल्कि पोस्ट-प्रोडक्शन और रहने की जगहों पर भी लागू होगा।

    Anti drug Affidavit (2)

    ये भी पढ़ें- OTT Crime Thriller: मरने का इंतजार कर रहा था पूरा गांव, फिर 'अय्याश बाप' की कहानी में हुआ कांड

    क्यों उठा यह कदम?

    मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का इस्तेमाल कोई नई बात नहीं है। हाल ही में कई शिकायतों और घटनाओं ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया। उदाहरण के लिए, स्टेट अवॉर्ड विजेता अभिनेत्री विंसी अलोशियस ने अपनी फिल्म ‘सूत्रवाक्यम’ के को-स्टार शाइन टॉम चाको पर ड्रग्स के नशे में उत्पात मचाने का आरोप लगाया था। इसके अलावा, अभिनेता शेन निगम और श्रीनाथ भासी पर भी ड्रग्स के इस्तेमाल के कारण 2023 में बैन लगा था। इन घटनाओं ने निर्माताओं को नुकसान पहुंचाया और शूटिंग में देरी हुई, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाने का फैसला लिया गया।

    AMMA और FEFKA का रुख

    KFPA ने इस शपथ पत्र के प्रस्ताव को मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (AMMA) और फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) के साथ साझा किया है। FEFKA ने इस पहल का समर्थन किया है, जबकि AMMA 22 जून 2025 को अपनी जनरल बॉडी मीटिंग में इस पर चर्चा करेगी और 24 जून तक अपना जवाब देगी। 

    Anti drug Affidavit (3)

    KFPA का लक्ष्य है कि यह नियम 26 जून 2025, यानी इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग अब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के दिन से लागू हो।

    इंडस्ट्री में ड्रग्स की समस्या

    मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स का दुरुपयोग लंबे समय से एक खुला रहस्य रहा है। 2023 में कोच्चि सिटी पुलिस कमिश्नर के. सेथु रमन ने कहा था कि पुलिस के पास ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले अभिनेताओं की सटीक जानकारी है, लेकिन उन्हें पकड़ने के लिए ठोस सबूत चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि सभी शूटिंग स्थानों पर पुलिस की मौजूदगी रहेगी। इसके अलावा, 2024 में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने भी इस बात पर जोर दिया कि ड्रग्स और शराब का सेवन इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न और शोषण को बढ़ावा देता है।

    ये भी पढ़ें- Mohanlal का जलवा! साउथ की फिल्मों ने बॉलीवुड को पछाड़ा, एक्टर ने अकेले कमाए 500 करोड़

    comedy show banner
    comedy show banner