Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक्टिंग की क्लास कब ले रही?' Malavika Mohanan का उड़ा मजाक, एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 04:16 PM (IST)

    मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। थलापति विजय के साथ मास्टर मूवी करने के बाद से ही लोग मालविका की एक्टिंग का मजाक उड़ा रहे थे। हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस की एक्टिंग पर तंज कसा गया और उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ट्वीट वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    मालविका मोहनन ने ट्रोल्स को दिया जवाब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) साउथ की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। मगर साल 2021 में रिलीज हुई मास्टर (Master) मूवी में उनका अभिनय दर्शकों को रास नहीं आया। इसके चलते उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी। अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स का जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालविका मोहनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ कनेक्टेड रहने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं। हाल ही में, मालविका ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर आस्क मी एनिथिंग सेशन किया। इस सेशन में एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया गया, मगर उन्होंने चुप रहने की बजाय ट्रोल्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

    एक्स पर जब एक यूजर ने मालविका को ट्रोल करते हुए पूछा, "बहन, आप एक्टिंग क्लासेस लेने कब जा रही हैं?" इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने भी ट्रोल को खरी-खोटी सुनाई। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं उस दिन जाऊंगी, जब तुम किसी फॉर्म में सच्चे बन जाओगे और फिर मुझे यही सेम सवाल करना।"

    एक और यूजर ने मालविका की एक्टिंग पर तंज कसा। ट्रोलर ने लिखा, "आप ग्लैमर शोज की बजाय एक्टिंग कब शुरू करेंगी?" इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "कभी नहीं। आपको इससे कोई समस्या?"

    यह भी पढ़ें- Yudhra: सिद्धांत चतुर्वेदी ने शुरू की 'युध्रा' की शूटिंग, इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नज़र

    थंगलान में दिखाएंगी एक्शन

    ट्रोलिंग के अलावा मालविका मोहनन ने फैंस के साथ मजेदार चिट-चैट भी की। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म Thangalaan के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा एक्शन में अपना हाथ आजमाना चाहती थी, और थांगलान के साथ मुझे बिल्कुल वैसा ही करने का मौका मिला। मुझे ऐसा लगता है कि मुझे सोफ्ट साइड तलाशने में काफी समय हो गया है और मैं वास्तव में जल्द ही एक अच्छी प्रेम कहानी वाली फिल्म करना चाहती हूं।"

    मालविका मोहनन की अपकमिंग फिल्में

    थांगलान के अलावा मालविका मोहनन द राजा साब (The Raja Saab) में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास बॉलीवुड फिल्म युध्रा में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। एक्ट्रेस को बेयॉन्ड द क्लाउड्स से पॉपुलैरिटी मिली थी। 

    यह भी पढ़ें- Malavika Mohanan की ग्लैमरस तस्वीरें देख यकीन नहीं होगा, यह वही बियॉन्ड द क्लाउड्स वाली एक्ट्रेस हैं!