Malavika Mohanan की ग्लैमरस तस्वीरें देख यकीन नहीं होगा, यह वही बियॉन्ड द क्लाउड्स वाली एक्ट्रेस हैं!
Malavika Mohanan Photos मालविका मोहनन की अगली फिल्म युद्धरा है जिसमें वो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी। मालविका की एक्टिंग जितनी शानदार है उतनी ही ग्लैमरस वो तस्वीरों में नजर आती हैं। मालविका ने साउथ की हिट फिल्में की हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। मालविका मोहनन ने हिंदी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया है, मगर दक्षिण भारतीय फिल्मों की वो शानदार अभिनेत्रियों में शामिल हैं। मालविका जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी ही ग्लैमरस भी हैं। उनका इंस्टाग्राम एकाउंट ऐसी तस्वीरों से भरा पड़ा है, जिनमें मालविका बहद ग्लैमरस और स्टाइलिश दिख रही हैं। मालविका की तस्वीरें देखकर उनके फैंस भी दीवाने हो जाते हैं।
दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर चर्चा में आयीं
मालविका 2017 में उस समय चर्चा में आयी थीं, जब उन्होंने ईरानी फिल्ममेकर माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में ईशान खट्टर के किरदार की बहन का रोल निभाया था। मालविका ने उस समय तक तीन साउथ फिल्मों में ही काम किया था। बियॉन्ड द क्लाड्स में मालविका की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में उन्होंने पूरी तरह डिग्लैम लुक अपनाया था। यह ईशान खट्टर का भी डेब्यू था। फिल्म अधिकांश हिंदी में ही थी।
View this post on Instagram
इस फिल्म में मालविका ने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस किया था। इस किरदार के लिए दीपिका ने लुक टेस्ट भी दिया था, जिसकी तस्वीरें मीडिया में वायरल हुई थीं। खबरें आयी थीं कि लुक लीक हो जाने की वजह से माजिद मजीदी ने दीपिका के साथ काम नहीं किया। मगर, फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यूज में माजिद मजीदी ने कहा था कि दीपिका के पास एक और बड़ी फिल्म थी, जिसकी वजह से टाइमिंग मैच नहीं हो सकी थी।
View this post on Instagram
रजनीकांत के साथ कर चुकी हैं फिल्म
इस फिल्म के बाद मालविका रजनीकांत की फिल्म पेट्टा में अहम किरदार में नजर आयी थीं। 2021 की बेहद कामयाब फिल्म मास्टर में मालविका ने फीमेल लीड रोल निभाया था। इस फिल्म में विजय लीड रोल में थे।
View this post on Instagram
नई दिल्ली
View this post on Instagram
मालविका अब सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ युद्धरा में नजर आएंगी। 2020 में आयी वेब सीरीज मसाबा मसाबा में भी मालविका स्पेशल एपीयरेंस में दिखी थीं। मालविका की पढ़ाई मुंबई में ही हुई है। मालविका जाने-माने सिनेमैटोग्राफर केयू मोहनन की बेटी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।