Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्र 100 साल भी हो जाए तब भी यह काम करते रहना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 23 Oct 2018 12:11 PM (IST)

    सिंगल मदर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के बारे में मलाइका कहती हैं कि मेरी मां भी सिंगल मदर थीं. उन्होंने भी सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है.

    उम्र 100 साल भी हो जाए तब भी यह काम करते रहना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. मलाइका अरोड़ा इन दिनों कलर्स के शो इंडियाज गॉट टैलेंट में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. इस शो से मलाइका लंबे समय से जुड़ी हैं. एक समय में मलाइका कई फिल्मों में आयटम सॉन्ग करती नजर आती थीं और उनके सारे आयटम नंबर हिट भी रहे हैं.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में भी 'हेलो' आयटम सॉन्ग किया था. लेकिन मलाइका ने अब पहले की तुलना में आयटम नंबर करने बंद कर दिए हैं. क्या इसकी कोई खास वजह है? इस बारे में बात करते हुए मलाइका कहती हैं कि यह सच है कि, उन्होंने अभी आयटम नंबर करने की गति कम कर दी है और इसके पीछे की वजह यह है कि अब वह एंट्रेप्रेन्योर बन गई हैं. इस बारे में बताते हुए वे कहती हैं कि मैं एंट्रेप्रेन्योर बन गई हूं और हाल ही में मैंने अपना फिटनेस स्टूडियो भी शुरू किया है. वह कहती हैं कि फिलहाल उनका पूरा फोकस उधर ही है. लेकिन वह बताती हैं डांस ऐसी चीज है, जिसे वह ताउम्र करती रहना चाहती हैं. वह कहती हैं कि वह 100 साल की उम्र की भी हो जायेंगी तो डांस करते रहना चाहती हैं.

    सिंगल मदर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों के बारे में मलाइका कहती हैं कि मेरी मां भी सिंगल मदर थीं. उन्होंने भी सारी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है. उनकी दो बेटियां थीं. मेरा तो एक ही बेटा है. मलाइका आगे कहती हैं कि उन्होंने अपनी मां से सीख ली है, जिस तरह उन्होंने दोनों बेटियों की परवरिश कर दोनों को ही स्ट्रांग बनाया, मलाइका भी वैसे ही इस जिम्मेदारी को पूरा करना चाहती हैं. 

    यह भी पढ़ें: ठग्स अॉफ हिंदोस्तान की टिकटों की कीमत में होगी बढ़ौत्तरी, इस दिन से एडवांस बुकिंग

    यह भी पढ़ें: नए स्टार किड्स की लॉन्चिंग के बीच अपने डेब्यू को लेकर विनोद मेहरा के बेटे कह गए बड़ी बात