Malaika Arora: देर रात एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आईं मलाइका अरोड़ा, देखें वीडियो
Malaika Arora Arbaaz Khan मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका से काफी सुर्खियों में है। इसी बीच देर रात मलाइका एक्स हसबैंड अबराज संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Malaika Arora Arbaaz Khan: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) से काफी सुर्खियों में है। इस शो की शुरुआत 5 दिसंबर से हुई थी। शो में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए थे। एक्स हसबैंड अरबाज और अपने रिश्ते के भी कई राज खोले थे। इन सब के बीच देर रात मलाइका एक्स हसबैंड अबराज संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक्स पति अरबाज संग बेटे को लेने एयरपोर्ट पहुंची मलाइका
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा को अलग हुए कई साल हो चुके हैं, लेकिन ये कपल अपने बेटे की खातिर अक्सर एक साथ नजर आता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। मंगलवार रात मलाइका और अरबाज मुंबई एयरपोर्ट पर बेटे अरहान खान को रिसीव करने पहुंचे थे। इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे तीनों एक साथ काफी खुश नजर आ रहे है। वीडियो में देखा जा रहा अरहान सबसे पहले मां मलाइका को गले लगाते हैं और फिर पापा अरबाज के गले लगते हैं। कभी अरहान अपने पापा के कंधे पर हाथ रखते हैं तो कभी मलाइका अपने लाडले को दुलारती हैं।
यूजर्स कर रहे हैं जमकर ट्रोल
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'बेटे के लिए बुरा लग रहा है, क्योंकि उसकी कोई गलत नहीं है। दूसरे ने लिखा, 'बेटा बड़ा दिलवाला है। बता दें मलाइका और अरबाज दोनों एक-दूसरे से साल 2017 में अलग हो गए थे, लेकिन अपने बच्चे के लिए वे हमेशा एक जगह खड़े नजर आए हैं।
अरहान अमेरिका में कर रहे हैं पढ़ाई
बता दें मलाइका के बेटे अरहान हायर एजुकेशन और एक्टिंग कोर्स के लिए अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। इसी साल अहरान ने एडमिशन लिया था। मलाइका ने बेटे के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया था।
यह भी पढ़ें- Shilpa Shinde: शिल्पा शिंदे छह साल बाद एक बार फिर डेली सोप में बिखेरेंगी अपना जादू, इस शो में आएंगी नजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।