Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे अरहान के साथ तस्वीरें शेयर करते ही ट्रोल हुईं मलाइका अरोड़ा, लोगों ने कहा- 'शर्म आनी चाहिए तुझे'

    इंडस्ट्री की फिटेस्ट एक्ट्रेस में से एक मलाइका अरोड़ा बढ़ती उम्र में भी यंग एक्ट्रेस को मात देतीं हैं। इन दिनों वह मूविंग इन विद मलाइका को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस शो में उनके बेटे अरहान खान ने एंट्री ली थी।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 07:31 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Malaika Arora with son Arhaan

    नई दिल्ली, जेएनएन। मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। इस शो में वह अपनी जिंदगी के तमाम अनछुए पहलुओं को दिखातीं और उन पर बात करती हैं। शो के पहले एपिसोड में उन्होंने अरबाज खान के साथ अपनी टूटी शादी का जिक्र किया था। एपिसोड दर एपिसोड वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी नई बातों को दर्शकों के सामने रख रहीं हैं। इसी शो में मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान की झलक भी देखने को मिली। उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड में अपनी मां के कपड़ों का मजाक बनाया, तो उनके साथ ढेर सारी मस्ती भी की। मलाइका ने शो से हटकर अपनी फैमिली के लिए कुछ पल चुराए और बेटे अरहान व मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका ने शेयर की फैमिली के साथ फोटो

    मलाइका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेटे अरहान और बाकी घरवालों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं। एक तस्वीर में वह अरहान के साथ मस्ती कर रहीं हैं, तो दूसरी में अपनी मां को किस करती नजर आ रहीं हैं। उनकी तस्वीरों में बहन अमृता अरोड़ा भी हैं। अपनी जिंदगी के इन खूबसूरत पलों को कैप्शन देते हुए मलाइका ने कहा- 'वॉर्म हग्स, गूफी सेल्फी और कम्फर्ट फूड। हॉलिडे सीजन अच्छे से बीत गया!'

    यूजर्स ने किया ट्रोल

    बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करने पर मलाइका अरोड़ा को यूजर्स ने यहां भी ट्रोल करना बंद नहीं किया। लोगों ने उन्हें बुड्ढी और न जाने क्या-क्या कहकर उनका मजाक बनाया है। एक यूजर ने कहा- 'तुझे शर्म आनी चाहिए तेरा बेटा बड़ा हो गया है अर्जुन कपूर का साथ छोड़ दे बुड्ढी।'

    वहीं एक अन्य यूजर ने याद दिलाया कि आपके बेटे ने आपके ही शो में आपकी बेइज्जति कर दी थी।

    यह भी पढ़ें: Besharam Rang Controversy: 'बेशर्म रंग' विवाद में कूदे हनी सिंह, कहा- 'पहले लोग थे ज्यादा समझदार'

    यह भी पढ़ें: Jhoome Jo Pathaan: भगवा बिकिनी विवाद के बाद 'झूमे जो पठान' पर भी बवाल, कम्पोजर विशाल-शेखर पर भड़के फैंस