Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की वर्जिनिटी पर Malaika Arora ने किया सवाल, अरहान ने भी मां की दूसरी शादी पर ली चुटकी, हैरान हुए यूजर्स

    मलाइका अरोड़ा अरबाज खान से अलग होने के बाद भी अपने बेटे अरहान से पूरी तरह से कनेक्टेड हैं। एक्ट्रेस तमाम ओकेजन्स पर उनके साथ देखी जाती हैं। मलाइका न सिर्फ बोल्ड पर्सनालिटी हैं बल्कि बोल्ड स्टेटमेंट देने या कुछ पूछने से भी कतराती नहीं हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने डंब बिरयानी शो में किया। जिसके बाद उन्हें ट्रोल करने वाले भी एक्टिव हो गए हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 17 Apr 2024 10:28 AM (IST)
    Hero Image
    अरहान खान और मलाइका अरोड़ा. फोटो क्रेडिट- डंब बिरयानी इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ग्लैमर और हॉटनेस के लिए फेमस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। अरबाज ने तो दूसरी शादी कर ली। अब मलाइका दूसरी शादी कब करेंगी, इसका सवाल उनके बेटे अरहान ने ही पब्लिकली पूछ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डंब बिरयानी' में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा

    मलाइका और अरबाज खान के बेटे अरहान खान फिल्मों से दूर हैं, मगर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर वह अपने करियर की गाड़ी शुरू कर चुके हैं। अरहान खान इन दिनों 'डंब बिरयानी' शो को होस्ट कर रहे हैं। यह वॉडकास्ट शो, जिसके शुरुआती एपिसोड के मेहमान अरबाज खान और सोहेल खान थे। अब मलाइका ने अपने बेटे के शो में हाजिरी लगाई है। 

    मलाइका ने वर्जिनिटी पर किया सवाल

    'डंब बिरयानी' के लेटेस्ट एपिसोड में व्यूअर्स को बहुत कुछ मसालेदार देखने को मिलेगा। इसका टीजर रिलीज किया गया है। मलाइका अपने बेटे से कुछ ऐसे सवाल करती हैं, जिसे सुन यूजर्स हैरत में आ गए हैं। सामने आए वीडियो में 'छैयां छैयां' एक्ट्रेस अपने बेटे से सवाल करती हैं कि उन्होंने वर्जिनिटी कब लूज की। ये सुनते ही अरहान सकपका जाते हैं। मगर इसके बदले में वो अपनी मां से ही बोलती बंद करने वाला सवाल पूछते हैं।

    दूसरी शादी पर मलाइका ने कही ये बात

    अरहान ने मलाइका से पूछा कि वो दोबारा शादी कब कर रही हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस क्या जवाब देती हैं, इसका खुलासा तो आज होगा क्योंकि 'डंब बिरयानी' का ये एपिसोड 17 अप्रैल को दिखाया जाएगा। 

    View this post on Instagram

    A post shared by dumb biryani (@dumbbbiryani)

    मां-बेटे की कॉन्वर्जेशन सुन हैरान हुए यूजर्स

    मलाइका और अरहान के एक दूसरे से इतने पर्सनल सवाल पूछने पर यूजर्स ने हैरानी जताई है। खासकर मलाइका के क्वेश्चन पर। एक ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, 'देख तेरे संसार की क्या हालत हो गई भगवान, कितना बदल गया वो इंसान।' एक अन्य ने लिखा, 'मैं कह सकता हूं कि अरबाज की कोई गलती नहीं थी। असली वजह तलाक की यही थी।'

    यह भी पढ़ें: Anushka Sharma या Virat Kohli, किससे मिलता है अकाय का चेहरा? बेटे को लेकर भारत लौटीं हैं एक्ट्रेस