Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहन अमृता के साथ मजाक करना मलाइका अरोड़ा को पड़ गया भारी, एक्ट्रेस ने माफी मांगने पर किया मजबूर

    मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने चैट शो मूविंग इन विद मलाइका को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने बहन अमृता अरोड़ा को रोस्ट किया था। उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडियन एपिसोड में बहन को लेकर कई तरह की बाते की थी।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Tue, 20 Dec 2022 11:33 AM (IST)
    Hero Image
    Moving In With Malaika, Malaika And Amrita

     नई दिल्ली, जेएनएन। Amrita Arora And Malaika Arora: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने चैट शो 'मूविंग इन विद मलाइका' (Moving In With Malaika) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो के अब तक कई एपिसोड रिलीज हो चुके हैं, जिसमे मलाइका अब तक भारती सिंह, फराह खान, करण जौहर  के साथ नजर आ चुकी हैं। सोमवार को उनका लेस्ट शो आया, जिसमे उनकी फैमिली नजर आई। इस दौरान मां जाइस पॉलीकार्प, बेटा अरहान खान और बहन अमृता अरोड़ा नजर आए। इस दौरान शो में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। दरअसल, एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) ने मलाइका पर नाराजगी की जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में बहन मलाइका से नाराज हुईं अमृता अरोड़ा

    बता दें 'मूविंग इन विद मलाइका' शो के स्टैंड अप कॉमेडियन एपिसोड में मलाइका अरोड़ा ने जमकर मस्ती की थी। इस शो में उन्होंने बहन अमृता अरोड़ा का मजाक बनाया था। ऐसे में अमृता अरोड़ा ने नाराजगी जताई। अमृता ने कहा कि 'उस दिन स्टैंड अप कॉमेडी के दौरान आपने मेरा खूब मजाक बनाया जोकि मुझे पसंद नहीं आया। मेरे बारे में बोलने से पहले आप मुझे कॉल या मैसेज कर के एक बार पूछ लिया होता। उस दिन मेरे ढीली कपड़ों के बार में भी टारगेट किया। बहन की नराजगी को देख मलाइका ने उन्हें  स्टैंड अप कॉमेडी के नियमों के बारे में भी समझाया, लेकिन इसके बावजूद अमृता ने कहा कि आखिर मैं ही क्यों. इसके लिए क्या आप मुझे बस के नीचे फेंक सकती हैं।

    मलाइका ने मांगी अमृता से माफी

    बहन को इस तरह देख मलाइका को भी एहसास हुआ की उन्होंने शायद उस दिन कुछ ज्यादा ही बोल दिया था। ऐसे में उन्होंने शो के बीच में ही अमृता से माफी मांगी।

    मलाइका ने शो में कही थी ये बातें

    शो के दौरान उन्होंने अपने और बहन अमृता के बारे में कहा था कि मेरी बहन यहां मौजूद है, वो काफी फनी है लेकिन मैं सुंदर हूं। उसका एक अमीर पति है और मैं स्टैंड अप कर रही हूं।' इसके अलावा उन्होंने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और एक्स पति अरबाज खान के बारे में भी खुलकर राय रखी थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra ग्रैंड अंदाज में बेटी मालती संग मनाएंगी पहला क्रिसमस, शेयर की खास तस्वीर

    यह भी पढ़ें- Year Ender 2022: 'केजीएफ चैप्टर 2' से 'विक्रम वेधा' तक, यह हैं इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स