Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Malaika Arora की जिंदगी में फिर से दस्तक देगा प्यार! बस करना होगा ये बड़ा काम; अंक शास्त्री ने दी खास सलाह

    बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बारे में एक न्यूमेरोलॉजिस्ट ने अजब गजब भविष्यवाणी की है। इसे सुनकर छैया छैया गर्ल भी चौंक गईं। अंक शास्त्री का कहना है कि मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में प्यार फिर से आएगा लेकिन इसके लिए उन्हें दो जरूरी बदलाव करने पड़ेंगे। एक्ट्रेस काफी लंबे समय तक अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 01 May 2025 08:52 PM (IST)
    Hero Image
    मलाइका अरोड़ा को मिली खास सलाह (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक थे। इस जोड़े का प्यार भरा रिश्ता अक्सर सुर्खियों में रहता था। वैसे, पिछले साल इस जोड़े का ब्रेकअप हो गया था। मलाइका ने इस बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि अर्जुन ने पुष्टि की कि वह सिंगल हैं। अब,अर्जुन से ब्रेकअप के कुछ महीने बाद, मलाइका से एक अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजिस्ट से अपनी लव लाइफ को लेकर सवाल पूछा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव लाइफ पर क्या बोले ज्योतिष?

    मलाइका ने पूछा कि साल 2025 में मेरी लव लाइफ कैसी रहेगी। इसके जवाब में न्यूमेरोलॉजिस्ट ने मलाइका से कहा कि अगर मैं एकदम सही कहूं तो आपकी लव लाइफ साल 2025 में 10 में से 10 नंबर की होगी।

    यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan मारपीट मामले में फंसी Malaika Arora, कोर्ट में पेश न होने के चलते एक्ट्रेस के खिलाफ वॉरंट जारी

    खास सलाह पर करना होगा काम

    ये सुनते ही मलाइका ने राहत की सांस ली और कहा कि चलो, ये तो अच्छा है। मैं बहुत जमीनी स्तर की इंसान हूं। जब भी मैं टैरो जैसी चीजों में गई हूं, तो किसी के साथ हो गई हूं। हालांकि इसके साथ उनको एक सलाह भी दी गई। अंकशास्त्री ने उन्हें अपने नाम की स्पेलिंग बदलने और अपना निवास स्थान बदलने की भी सलाह दी।

    अर्जुन कपूर को किया था डेट

    मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की चर्चा काफी समय से चल रही थी और दिवाली पार्टी के दौरान जब अर्जुन से उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि 'वह सिंगल हैं।' अर्जुन कपूर के बर्थडे पर भी वो साथ नहीं थीं। हालांकि पिछले साल उनकी जिंदगी में तब और उथल-पुथल मच गई जब उन्होंने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया। मलाइका के पिता के निधन की खबर पहुंचते ही अर्जुन तुरंत उनके घर पहुंचे। ब्रेकअप के बावजूद, वह उनके पास थे। राज शमानी को दिए एक इंटरव्यू में जब इस बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने कहा कि अगर वह किसी के साथ संबंध खत्म कर लेते हैं, तो चाहे कुछ भी हो जाए, वह अच्छे या बुरे समय में उनके साथ रहेंगे, अगर उनकी जरूरत होगी, और अगर नहीं, तो वह दूरी बनाए रखेंगे।

    बता दें कि 51 साल की मलाइका करीब छह साल तक अपने से 12 साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करती रहीं। साल 2024 में इनका बेकअप हो गया।

    यह भी पढ़ें: ‘सब्र और शुक्र ने दिखाई नई राह…’ Arjun Kapoor से ब्रेकअप के बाद Malaika Arora ने नए टैटू का बताया राज