Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा नहीं दादा जगदीप की राह चलते हैं जावेद जाफरी के बेटे मीजान, जानें कैसे

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Sun, 19 May 2019 04:27 PM (IST)

    Javed Jaffrey son Meezaan Jaaferi जब स्टार किड्स बॉलीवुड में कदम रखते हैं तो उनका सरनेम उनकी पहचान बनता है। लेकिन जावेद जाफरी के बेटे मीजान थोड़ा हटकर सोचते हैं।

    पापा नहीं दादा जगदीप की राह चलते हैं जावेद जाफरी के बेटे मीजान, जानें कैसे

    नई दिल्ली, जेएनएन। जब स्टार किड्स बॉलीवुड में कदम रखते हैं, तो उनका सरनेम उनकी पहचान बनता है। लेकिन जावेद जाफरी के बेटे मीजान थोड़ा हटकर सोचते हैं। मीजान संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर शनिवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, निर्देशक मंगेश हडावले और फिल्म की नई स्टारकास्ट मीजान और संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर जब मीजान से पूछा गया कि उन्होंने अपने पिता जावेद जाफरी की तरह अपना सरनेम इस्तेमाल क्यों नहीं किया। तब मीजान ने जवाब में कहा, ‘मैं अपने पिता से यह सवाल पूछना चाहूंगा कि उन्होंने सरनेम क्यों इस्तेमाल किया? क्योंकि मेरे दादा जगदीप ने भी अपने नाम के पीछे कोई सरनेम नहीं लगाया था। धर्मेंद्र, जितेंद्र जैसे कई अभिनेता हैं, जिन्होंने बिना सरनेम के पहचान बनाई है।

    मैंने मीजान नाम के साथ फिल्मों में आने के बारे में सोचा, इसके लिए परिवार से बात भी की। मैं किसी अतिरिक्त बोझ के साथ आगे नहीं बढ़ना चाहता हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे बहुत अच्छा नाम दिया है। मीजान का अर्थ होता है संतुलन। मुझे लगता है मेरे लिए यह नया सफर है, जो मैं खुद शुरू करना चाहता हूं।’ ‘मलाल’ फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप