Fighter: 'फाइटर' देख ऐसा था मेजर जीडी बख्शी का रिएक्शन, ऋतिक रोशन के लिए कही ये बात
GD Bakshi Review Fighter सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए हैं। फाइटर मूवी बालाकोट एयर स्ट्राइक घटना से प्रेरित है। ऐसे में अब यह फिल्म देखने के बाद देश के लिए युद्ध लड़ने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने इस पर अपना रिव्यू दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। GD Bakshi Review Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। ये मूवी बालाकोट एयर स्ट्राइक घटना से प्रेरित है और वायु सेना के पायलटों के लिए एक ट्रिब्यूट है।
अब हाल ही में, देश के लिए युद्ध लड़ने वाले रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने इस फिल्म को देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है और सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। ट्वीट पढ़ने के बाद ऋतिक रोशन ने भी मेजर जनरल को रिप्लाई किया।
यह भी पढ़ें: Fighter Worldwide Collection: दुनियाभर में 'फाइटर' ने बढ़ा दी है अपनी रफ्तार, 400 करोड़ कमाने से इतनी है दूर
जनरल बख्शी ने की फाइटर की तारीफ
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर की जनरल बख्शी ने तारीफ की है। इसके लिए उन्होंने कुछ दिन पहले ट्वीट किया और लिखा, 'अभी फाइटर मूवी देखी। हमारे वायु योद्धाओं को एक महान और उचित श्रद्धांजलि। सुखोई द्वारा रोमांचक कार्रवाई और हवाई करतब। हवाई लड़ाई न चूकें। ऋतिक रोशन एक बेहतरीन फाइटर पायलट बने। टॉम क्रूज को कड़ी टक्कर दी। जरूर देखें'।
ऋतिक ने दिया ट्वीट का रिप्लाई
इसके बाद ऋतिक रोशन ने भी जनरल बख्शी को फिल्म की तारीफ करने पर उनको धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'सर, आपसे यह प्रतिक्रिया प्राप्त करना सम्मान की बात है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद'।
फाइटर को मिला था स्टैंडिंग ओवेशन
फाइटर की रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग में इस मूवी को भारतीय वायु सेना से स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। भारतीय सशस्त्र बलों के कई सदस्यों ने फिल्म की तारीफ की थी।
वहीं, फाइटर के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो मूवी काफी समय से 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की कोशिश कर रही है। 14 दिनों में फाइटर की कमाई 184.50 करोड़ के करीब हो गई है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख भी अहम किरदारों में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।