Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Main Atal Hoon: पंकज त्रिपाठी की फिल्म में दिखेंगे राजनीति के ये सूरमा, पढ़ें- कौन निभा रहा किस लीडर का किरदार?

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 05:40 PM (IST)

    Main Atal Hoon Cast पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीतिक कहानी पर आधारित मैं अटल हूं में इंदिरा गांधी-अरुण जेटली समेत कई राजनेताओं की झलक दिखाई गई है। किस कलाकार ने कौन सी भूमिका निभाई है। देखिए फिल्म की स्टार कास्ट की पूरी लिस्ट।

    Hero Image
    जानें पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं में कौन निभा रहा किस नेता का किरदार। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Main Atal Hoon Cast: देश के तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को करीब से दिखाने के लिए रवि जाधव फिल्म 'मैं अटल हूं' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। विनोद भानुशाली और संदीप सिंह निर्मित फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रवि जाधव निर्देशित फिल्म 'मैं अटल हूं' अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। फिल्म में उनकी कहानी को करीब से दिखाया जाएगा। अटल बिहारी ने कैसे सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उन्हें कैसे दंगा-फसाद कराने का आरोप लगा और किस तरह उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी... 'मैं अटल हूं' में पूर्व प्रधानमंत्री की जिंदगी के हर पहलू को दिखाया जाएगा। 

    'मैं अटल हूं' के दो ट्रेलर भी जारी हुए, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा राजनीति से जुड़े कई हस्तियों की झलक दिखाई गई। आइए, आपको बताते हैं कि फिल्म में किस कलाकार ने कौन सी भूमिका निभाई है...

    यह भी पढ़ें- Main Atal Hoon Trailer: 'दलों के दलदल में कमल खिलाना है', पंकज त्रिपाठी की मूवी 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर रिलीज

    Pankaj Tripathi- Atal Bihari Vajpayee

    पंकज त्रिपाठी ने 'मैं अटल हूं' में दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है। पंकज एक मंझे हुए कलाकार हैं और ट्रेलर में उनकी भूमिका इस बात की गवाही देती है। चेहरे के एक्सप्रेशन या फिर डायलॉग डिलीवर का अंदाज, पंकज ने अटल के किरदार में पूरी तरह ढले हुए नजर आए। 

    Atal Bihari Vajpayee

    Piyush Mishra - Krishna Bihari Vajpayee

    अटल बिहारी वाजपेयी के पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी के किरदार में उम्दा अभिनेता पीयूष मिश्रा नजर आए। दूसरे ट्रेलर में पीयूष की झलक दिखाई गई। 

    Piyush Mishra as Krishna Bihari Vajpayee

    Daya Shankar Pandey - Deendayal Upadhyaya 

    भारतीय जनता पार्टी के अग्रदूत राजनीतिक दल भारतीय जनसंघ के दिवंगत नेता दीनदयाल उपाध्याय का किरदार जाने-माने अभिनेता दया शंकर पांडे ने निभाया है। 

    Daya Shankar Pandey as Pandit Deendayal Upadhyaya

    Paayal Kapoor Nair - Indira Gandhi

    पर्दे पर कई अभिनेत्रियों ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया। अब इस लिस्ट में मशहूर अभिनेत्री पायल कपूर नायर का नाम भी जुड़ गया है। ट्रेलर में इंदिरा के रूप में पायल को प्रशंसा मिली। 

    Paayal Kapoor Nair as Indira Gandhi

    Harshad Kumar - Pramod Mahajan

    भारतीय जनता पार्टी के नेता रह चुके दिवंगत प्रमोद महाजन का किरदार अभिनेता हर्षद कुमार ने निभाया है। जब अटल बिहारी वाजपेयी BJP की नींव रख रहे थे, तब प्रमोद उन नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने अपना सहयोग दिया था। 

    Harshad Kumar as Pramod Mahajan

    Paula McGlynn - Sonia Gandhi

    'मैं अटल हूं' में इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू के अलावा कांग्रेस की बागडोर संभाल रहीं सोनिया गांधी की भी झलक दिखाई गई है। फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार पाउला मैकग्लिन निभा रही हैं। 

    Paula McGlynn as Sonia Gandhi

    Gauri Sukhtankar - Sushma Swaraj

    अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी हो और विदेश मंत्री रह चुकीं दिवंगत सुषमा स्वराज का जिक्र न हो, ऐसा हो नहीं सकता है। फिल्म में सुषमा स्वराज की भूमिका गौरी सुखतंकर निभा रही हैं।

    Gauri Sukhtankar as Sushma Swaraj

    इसके अलावा प्रसन्न केतकर (एम. एस. गोलवलकर), हरेश खतरी (जवाहरलाल नेहरू) और  राजा सेवक (लाल कृष्ण आडवाणी) भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- Main Atal Hoon: अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने के लिए Pankaj Tripathi ने की कड़ी मेहनत, 60 दिनों तक खाई खिचड़ी