Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Main Atal Hoon के कलाकारों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में की मुलाकात, वायरल हुईं तस्वीरें

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 07:56 PM (IST)

    Main Atal Hoon Team With Yogi Adityanath मैं अटल हूं फिल्म में पंकज त्रिपाठी की अहम भूमिका है। अब पूरी टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की है। सभी काफी खुश नजर आ रहे है।

    Hero Image
    Main Atal Hoon Team With Yogi Adityanath

    नई दिल्ली, जेएनएन। Main Atal Hoon Team With Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म मैं अटल हूं की कास्ट और क्रू ने मुलाकात की है। इसमें पंकज त्रिपाठी, विनोद भानूशाली और रवि जाधव शामिल है। सभी को कैमरे की ओर देखकर पोज देते हुए देखा जा सकता है। सभी के चेहरे को देखकर समझ में आता है कि उनकी मीटिंग संतोषजनक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं अटल हूं' फिल्म का दूसरा शेड्यूल कहा शूट किया जा रहा है?

    'मैं अटल हूं' फिल्म का दूसरा शेड्यूल लखनऊ में शूट किया जा रहा है। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की गई हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ के अकाउंट से लिखा गया है,

    "आज लखनऊ में प्रसिद्ध अभिनेता श्री पंकज त्रिपाठी जी, फिल्म निर्माता श्री विनोद भानूशाली जी और फिल्म निर्देशक श्री रवि जाधव जी से शिष्टाचार भेंट हुई।"

    यह फोटो सीएम कार्यालय की है। इसमें पंकज त्रिपाठी नए लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है। इसे पौने दो लाख के करीब लाइक्स मिले हैं। वहीं, इस पर हजारों की संख्या में कमेंट किए गए हैं।

    'मैं अटल हूं' किसकी बायोपिक है?

    'मैं अटल हूं' भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है। टीम अगले 16 दिनों तक फिल्म की शूटिंग लखनऊ में करने वाली है। फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं। इसके पहले अभिनेता ने फिल्म के मुहूर्त की तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, "श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी जैसे महान व्यक्तित्व को पर्दे पर उभारने का अवसर मिला है। मुझे लगता है कि मैं इस भूमिका के साथ न्याय करूंगा। मैं अटल हूं की शूटिंग शुरू हो रही है। यह फिल्म दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में आएगी।"

    'मैं अटल हूं' का निर्माण कौन कर रहा है?

    'मैं अटल हूं' का निर्माण विनोद भानूशाली ने किया है। उनके अलावा संदीप सिंह जैसे लोग भी जुड़े हुए हैं। इस फिल्म का लेखन ऋषि विरमानी और रवि जाधव ने किया है। वहीं, फिल्म का म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया है। फिल्म के गाने मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है।