Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maidaan Vs BMCM: 9वीं बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने जा रहे हैं अजय देवगन और अक्षय कुमार, किसकी होगी जीत?

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 03:16 PM (IST)

    इस ईद बॉक्स ऑफिस पर एक नहीं बल्कि दो फिल्में रिलीज होने जा रही है। पहली अजय देवगन (Ajay Devgn) की मैदान और दूसरी फिल्म है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बड़े मियां छोटे मियां । ऐसे में अब देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर अजय और अक्षय दोनों में से किसका राज चलता है ।

    Hero Image
    Maidan And Bade Miyan Chhote Miyan (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल की पहली तिमाही में बॉक्स ऑफिस का सफर मिलाजुला रहा है। कुछ फिल्मों ने कामयाबी देखी तो कुछ के हाथ निराशा लगी। अब अप्रैल में इस साल की पहली बड़ी टक्कर बॉक्स ऑफिस पर होने जा रही है, जिस पर फैंस और ट्रेड, दोनों की नजर टिकी हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म मैदान इस ईद पर रिलीज हो रही है, वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बड़े मियां छोटे मियां भी ताल ठोक रही है। दोनों बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्में हैं, जिनसे काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। 

    जहां तक अजय और अक्षय के बीच टक्कर की बात है तो दोनों कलाकार इससे पहले भी कई बार बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुके हैं। सुहाग, खाकी और सूर्यवंशी में साथ आ चुके अक्षय और अजय 8 बार बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने आ चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें- Akshay Kumar: जिस घर में 500 रुपये किराया देकर रहते थे अक्षय, अब उसी फ्लैट को खरीदने वाले हैं अभिनेता

    'दीवाने' और 'धड़कन'

    अक्षय कुमार और अजय देवगन पहली बार साल 2000 में एक-दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर टकराए थे। उस वक्त अजय की फिल्म 'दीवाने' और अक्षय की 'धड़कन' रिलीज हुई थीं, जिसमें धड़कन हिट रही थी। 

    रेनकोट और अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

    अजय देवगन की रेनकोट 24 दिसंबर साल 2004 में रिलीज हुई थी। उसी दिन खिलाड़ी कुमार की फिल्म अब 'तुम्हारे हवाले वतन साथियों' भी रिलीज हुई थी और दर्शकों ने अक्षय की फिल्म को भरपूर प्यार दिया था।

    प्यार तो होना ही था और अंगारे

    साल 1998 में सिंघम की 'प्यार तो होना ही था' और खिलाड़ी की 'अंगारे' पर्दे पर टकराई थी। इस टकराव में अजय की जीत हुई थी। 

    राजू चाचा और खिलाड़ी 420

    साल 2000 में ही अजय देवगन और काजोल की फिल्म 'राजू चाचा' और अक्षय कुमार की फिल्म 'खिलाड़ी 420'  बॉक्स ऑफिस पर भिड़ी थी। इसमें अक्षय, अजय पर भारी पड़ गए थे।

    ऑल द बेस्ट और ब्लू

    16 अक्टूबर साल 2009 में अजय देवगन, संजय दत्त की स्टारर फिल्म ऑल द बेस्ट रिलीज हुई थी। तो वहीं अक्षय की फिल्म 'ब्लू' भी इसी दिन रिलीज हुई थी, लेकिन पर्दे पर अजय ने कमाल दिखाया था। ब्लू फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।

    गोलमाल 3 और एक्शन रिप्ले

    दोनों सुपरस्टार साल 2010 में भी बॉक्स ऑफिस की लड़ाई में शामिल हुए। 5 नवंबर 2010 में अजय की गोलमाल 3 रिलीज हुई थी और अक्षय कुमार की एक्शन रिप्ले। इस बार भी अजय देवगन ने बाजी जीती थी।

    टूनपुर का सुपरहीरो और तीस मार खान

    24 दिसंबर साल 2010 में अजय की टूनपुर का सुपरहीरो अक्षय कुमार की तीस मार खान से भिड़ी थी। इसमे जीत अजय की हुई थी और अक्षय की फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

    थैंकगॉड और रामसेतु

    साल 2022 में अजय की 'थैंकगॉड' अक्षय की 'रामसेतु' से टकराई थी। इस टक्कर में अजय खिलाड़ी कुमार पर भारी पड़ गए थे। वहीं अब देखना होगा की इस बार बॉक्स ऑफिस पर किसका राज होने वाला है। मैदान या फिर बड़े मियां छोटे मियां।

    यह भी पढ़ें- Bade Miyan Chote Miyan और 'मैदान' की रिलीज को लेकर अचानक आया ये फैसला, वापस करना पड़ रहा एडवांस बुकिंग का पैसा