Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शर्मा गईं माहिरा...' सिराज का नाम सुनते ही ब्लश करने लगीं Bigg Boss 13 की कंटेस्टेंट, डेटिंग की हुई पुष्टि?

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 10:38 PM (IST)

    माहिरा शर्मा उस समय शर्म से लाल हो गईं जब उनसे पूछा गया कि उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर कौन है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो मेंबिग बॉस फेम एक्ट्रेस पहले तो कैमरा के लिए पोज देती नजर आईं और बाद में अचानक से शर्मा गईं। वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि इनके बीच कुछ चल रहा है।

    Hero Image
    बिग बॉस फेम माहिरा खान शर्मा गईं (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ हफ्ते पहले ऐसी खबर आई थीं कि बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं। हालांकि अभिनेत्री और क्रिकेटर की ओर से किसी ने भी इन बातों की ना तो पुष्टि की और ना ही खंडन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने खबरों को बताया गलत

    वहीं टाइम्स नाउ से बात करते हुए माहिरा की मां ने इस अफवाह का खंडन किया था। उन्होंने कहा,"आप क्या कह रहे हैं? लोग कुछ भी कहते हैं। अब जब मेरी बेटी एक सेलिब्रिटी है तो लोग उसका नाम किसी के साथ भी जोड़ देंगे, तो क्या हमें उन पर विश्वास करना चाहिए?" उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह से गलत बताया था।

    यह भी पढ़ें: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट Mahira Sharma को फिर हुआ प्यार? यूजर्स बोले- DSP सिराज का रिश्ता लेकर कौन आएगा

    फैंस लेने लगे सिराज का नाम

    अब हाल ही में माहिरा को शहर में स्पॉट किया गया जहां उन्होंने स्माइल करते हुए कैमरे के लिए पोज किया। वहीं पैप्स ने उनसे कई सवाल भी किए। पैप्स ने माहिरा से पूछा, "आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है?" इस पर माहिरा शरमाते हुए कहती है,"पूरी भारतीय क्रिकेट टीम।" बाद में पैप्स चिल्लाते हैं,'सिराज सिराज',लेकिन एक्ट्रेस इस पर कुछ रिएक्ट नहीं करती हैं और अंदर चली जाती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    सिराज का नाम सुनकर शर्मा गईं माहिरा

    हालांकि फैंस ने नोटिस कर लिया किया माहिरा शर्मा रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "शर्मा के दिखा रही है ताकि शक हो और फेम मिले।" एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "शर्मा गई सिराज का नाम सुन कर।" तीसरे ने टिप्पणी की,"प्यारी समझ गई।"

    माहिरा ने कई टीवी शोज में काम किया है लेकिन उन्हें असली पहचान बिग बॉस 13 से मिली। ​​घर के अंदर पारस छाबड़ा के संग उनके प्यार के किस्से भी काफी पॉपुलर हुए। शो खत्म होने के बाद भी दोनों रिलेशन में थे। हालांकि, बाद में उनका ब्रेकअप हो गया।

    सिराज का नाम किसके साथ जोड़ा गया?

    वहीं दूसरी ओर सिराज का नाम पिछले दिनों उनका नाम आशा भोसले की पोती जनाई भोसले के साथ जोड़ा जा रहा था। उनकी डेटिंग की अफवाहें तब सामने आईं जब जनाई ने अपने 23वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह क्रिकेटर के साथ पोज देती नजर आईं। हालांकि,अफवाहों को तुरंत लगाम देने के लिए जनाई ने सिराज को अपना "प्यारा भाई" कहकर कमेंट किया,जिस पर सिराज ने भी उन्हें बहन बुलाया।

    यह भी पढ़ें: 'सेलिब्रिटी है तो...' क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और Mahira Sharma की डेटिंग पर एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी

    comedy show banner
    comedy show banner