Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पी राज और सर्वेश सिंह का नया सॉन्ग रिलीज, गाने में माही श्रीवास्तव ने दिखाया अपना तुनक मिजाज

    Mahi Shrivastava Starrer Sarvesh Singh And Shilpi Raj New Song Released शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की ये हिट जोड़ी एक और धमाकेदार भोजपुरी गाना फुटहिया मोबाईल लोगों के बीच लेकर आई है जो रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। गानो को फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को ठेठ भोजपुरी स्टाइल में फिल्माया गया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 18 Aug 2023 01:46 PM (IST)
    Hero Image
    Mahi Shrivastava Starrer Sarvesh Singh And Shilpi Raj New Song Released

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mahi Shrivastava Starrer Sarvesh Singh And Shilpi Raj New Song Released: ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी का जब भी कोई भोजपुरी गाना ऑडियंस के बीच आता है तो फुल टू धमाल मच जाता है। फैंस शिल्पी राज की आवाज के परवाने और माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशंस के दीवाने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पी राज और माही श्रीवास्तव की ये हिट जोड़ी एक और धमाकेदार भोजपुरी गाना 'फुटहिया मोबाईल' लोगों के बीच लेकर आई है, जो रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। गानो को फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को ठेठ भोजपुरी स्टाइल में फिल्माया गया है।

    दिखा माही श्रीवास्तव का तुनक मिजाज

    शिल्पी राज के गाए इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव अपने पति के साथ साइकिल पर बैठकर कहीं जा रही हैं। वो अपने पति से बहुत नाराज हैं। उनकी नाराजगी का कारण पूछते हुए पति कहता है कि सब कुछ दिलाने के बाद भी अब वो क्यों खफा है। उसे क्या चाहिए वो बताए। इसके जवाब में तुनकते हुए माही श्रीवास्तव पहले तो अपने पति को पैसे का ताना देती हैं और कहती हैं कि उन्हें मोबाइल फोन चाहिए।

    मियां- बीवी की नोक-झोंक आएगी पसंद

    इस गाने के वीडियो के अंत में दिखाया गया है कि पत्नी की नाराजगी और झगड़े से तंग होकर पति उसे नया एंड्रॉयड मोबाईल फोन दिला देता है। गाने में पति और पत्नी के तू- तू मैं- मैं की जो कहानी दिखाई गई है, इस तरह के सिचुएशन अक्सर गांवों में देखने को मिलते है।

    इन्होंने तैयार किया गाना

    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के प्रोडक्शन में बने इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सॉन्ग को सर्वेश सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। इसके गीतकार अरविन्द निषाद और संगीतकार राज गाजीपुरी हैं। वीडियो के निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता और एडिटर दीपक पंडित हैं।