Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनू सूद से मदद मिलने के बावजूद नहीं बच पाए माही विज के भाई, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने लिखा इमोशनल पोस्ट

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jun 2021 07:45 AM (IST)

    माही ने कुछ दिन पहले ही अपने भाई के लिए मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद उन्हें अभिनेता सोनू सूद से मदद भी मिल गई थी लेकिन उसके बावजूद माही के भाई को बचाया नहीं जा सका। अब माही ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है।

    Hero Image
    सोनू सूद, माही विज का भाई, माही विज, फोटो साभार: Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया है। अब हाल ही में माही विज ने भी इस संक्रमण की वजह से अपने छोटे भाई को खो दिया है। माही ने कुछ दिन पहले ही अपने भाई के लिए मदद की गुहार लगाई थी। जिसके बाद उन्हें अभिनेता सोनू सूद से मदद भी मिल गई थी लेकिन उसके बावजूद भी माही के भाई को बचाया नहीं जा सका। अब माही ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माही ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए सोनू सूद के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे भाई को हॉस्पिटल में बेड दिलवाने में मदद करने के लिए थैंक्यू सोनू सूद। ऐसे वक्त में, जब मुझमें हिम्मत नहीं थी तब आपने मुझे हिम्मत और उम्मीद दी। मैं उम्मीद करती थी कि भाई ठीक होकर घर वापस लौट आएगा पर कहीं न कहीं आपको सच मालूम था। मैं आपकी ताकत और आपके इतने अच्छे दिल की शुक्रगुजार हूं।'

    आगे माही ने लिखा, 'आप वाकई लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हो। आपकी हिम्मत और पॉजिटिविटी के लिए भी शुक्रगुजार हूं जो आप उन लाखों लोगों को दे रहे हो, जो मदद के इंतजार में हैं।' इसके आगे माही ने भारती सिंह का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने भारती के लिए लिखा कि भारती सिंह का भी शुक्रिया क्योंकि वह रोजाना उनके भाई का हाल पूछती थीं और वीडियोज के जरिए पॉजिटिव रहने के लिए मोटिवेट करती थीं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Mahhi ❤️tara❤️khushi❤️rajveer (@mahhivij)

    माही ने पोस्ट में सोनू सूद का जो ट्वीट शेयर किया है उसमें उन्होंने लिखा था, 'एक 25 साल का लड़का, जिसे हम बचाने की कोशिश कर रहे थे, वह आज कोविड से जंग हार गया। इतने दिनों से यह जानते हुए भी कि उसके बचने के चांस बहुत कम हैं, मैं फिर भी एक उम्मीद लिए रोजाना डॉक्टर से बात करता था। कभी हिम्मत ही नहीं हुई कि उसके परिवार को सच बता पाऊं।'

    माही के इस पोस्ट पर उनके कई दोस्त और फैंस भी कमेंट कर उन्हें सांत्वना दी रहे हैं। साथ ही साथ इतनी कम उम्र में उनके कजिन के निधन पर दुख भी व्यक्त कर रहे हैं। बता दें कि माही विज के भाई का निधन 1 जून को कोरोना वायरस की वजह से हुआ था।

    comedy show banner
    comedy show banner