Move to Jagran APP

Aamir Khan ने महेश भट्ट के सामने फिल्म 'गुलाम' को लेकर रखी थी एक शर्त, निर्देशक को छोड़नी पड़ी थी फिल्म

फिल्म निर्माता महेश भट्ट के पास हमेशा कहानियों की भरमार रहती है। उनके करियर में एक ऐसा भी समय था जब डायरेक्शन से उनका मन भर गया था और उन्हें यकीन हो गया था कि फिल्में इतनी बड़ी नहीं हैं कि वे अपना पूरा जीवन इसमें समर्पित कर सकें। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने इस बारे में बात की।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sat, 27 Jul 2024 10:32 AM (IST)
Hero Image
महेश भट्ट और आमिर खान (Photo: X)

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने हमें कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हाल ही में उन्होंने एक बॉलीवुड एक्टर के बारे में ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर शायद आपको भी यकीन ना हो। फिल्म निर्माता ने बताया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें यकीन हो गया था कि फिल्में इतनी बड़ी नहीं हैं कि वे अपना पूरा जीवन समर्पित कर सकें।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में भट्ट साहब ने बताया कि उन्हें आमिर खान की फिल्म 'गुलाम'से इसलिए बाहर होना पड़ा था क्योंकि एक्टर ने उनसे अपना पूरा जीवन इसके लिए समर्पित करने के लिए कहा था। बता दें कि इस फिल्म को पहले महेश भट्ट डायरेक्ट करने वाले थे। लेकिन जब उन्होंने फिल्म छोड़ दी तो फिर विक्रम भट्ट ने इसका निर्दशन किया। गुलाम एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी जिसमें रानी मुखर्जी उनके अपोजिट नजर आई थीं।

मेरे लिए इतना मायने नहीं रखती

महेश भट्ट ने कहा,'मैंने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला किया। आमिर खान फिल्म को लेकर काफी भावुक थे उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपना जुनून इसमें लगा सकता हूं? मैंने नहीं सोचा था कि फिल्में मेरे लिए इतनी मायने रखती हैं कि मैं अपनी पूरी जिंदगी इसके लिए समर्पित कर दूं। मेरे लिए इसका कोई खास मतलब नहीं है और अगर मैं ऐसे ही कहता हूं तो यह झूठ होगा।'

निर्देशक ने कहा कि मुझे फिल्में बनाना पसंद जरूर है लेकिन वह अपना पूरा जीवन इसके लिए नहीं दे सकते। महेश भट्ट ने बताया कि उनका जवाब सुनकर आमिर खान हैरान रह गए थे।

यह भी पढ़ें: रिलीज हुआ विक्रम भट्ट की फिल्म Bloody Ishq का ट्रेलर, फैंस को याद आई बिपाशा बसु की 'राज'

सजेस्ट किया था विक्रम भट्ट का नाम

इसके बाद महेश भट्ट ने ही इस प्रोजेक्ट के लिए विक्रम भट्ट का नाम आमिर को सुझाया था। उन्होंने आमिर से कहा था कि 'अगर कोई एक व्यक्ति जो इसके लिए अपनी जान दे सकता है,तो वह विक्रम भट्ट हैं।' पुरानी यादें ताजा करते महेश भट्ट ने स्क्रीनिंग के बाद कहा था कि उनके भाई ने उनसे कहीं बेहतर फिल्म बनाई।

महेश भट्ट और विक्रम भट्ट एक बार फिर से फिल्म ब्लडी इश्क के लिए साथ आए हैं। इस फिल्म में अविका गौड़ और वरदान पुरी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 'आज के बाद तुम दोनों....', महेश भट्ट ने जब दीपक तिजोरी और पूजा भट्ट को दी थी सलाह, आज भी आती है काम