Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ विक्रम भट्ट की फिल्म Bloody Ishq का ट्रेलर, फैंस को याद आई बिपाशा बसु की 'राज'

    Updated: Wed, 17 Jul 2024 12:51 PM (IST)

    विक्रम भट्ट को हॉरर फिल्म्स का मास्टर माना जाता है। डायरेक्टर ब्लडी इश्क के साथ एक और नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसे महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में अविका गौर और वरदान पुरी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 26 जुलाई को सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म को लेकर चर्चा इसलिए भी है क्योंकि इसमें अविका गौर ने इंटीमेट सीन्स दिए हैं।

    Hero Image
    अविका गौर और वरधान पुरी, ब्लडी इश्क

    प एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हॉरर जॉनर के बादशाह कहे जाने वाले विक्रम भट्ट एक बार फिर से नई फिल्म के साथ वापसी के लिए तैयार हैं। उनके लेटस्ट प्रोजेक्ट का नाम ब्लडी इश्क (Bloody Ishq) है जिसे महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आपको बालिका वधू की अविका गौर और वरदान पुरी नजर आएंगे। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर की शुरुआत होती है एक महिला से जोकि एक्सीडेंट के बाद अपनी मेमोरी खो चुकी है। इसके बाद वो अपने पति के साथ एक आइलैंड पर शिफ्ट होती है जहां उसके साथ उसके घर के अंदर कुछ अजीब से एक्सपीरियंस होने लगते हैं।

    राज से मिलती-जुलती लगी कहानी

    फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इसे विक्रम भट्ट की पुरानी फिल्म राज से कंपेयर कर रहे हैं। इस फिल्म में बिपाशा बसु, डिनो मोरिया नजर आए थे। फैंस का कहना है कि फिल्म में भूत के सीन्स और फिल्म की कहानी कॉपी की गई हैं।

    यह भी पढ़ें: 'ब्लडी इश्क' में Avika Gor ने कैसे शूट किए इंटीमेट सीन?, सच्चाई कर सकती है हैरान, कहा- 'मेरी बॉडी काफी हद तक...'

    कब रिलीज होगी फिल्म

    अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्रम भट्ट ने कहा, 'आप लोगों के लिए ये विश्वास करना मुश्किल होगा लेकिन मुझे हॉरर फिल्में देखने से डर लगता है। हालांकि मैं अपने व्यूअर्स के लिए ऐसी फिल्में बनाना बहुत पसंद करता हूं। मैं काफी समय से हॉरर लव स्टोरी बनाने की कोशिश कर रहा था फिर मैंने भट्ट साहब से इस बारे में बात की। उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे इसके लिए हामी भर दी और अब हम ब्लडी इश्क लेकर आ रहे हैं। फिल्म 26 जुलाई को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी।'

    वहीं अविका गौर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'अविका इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट के बाद मुझे पता था कि मैं उन्हें ब्लडी इश्क में कास्ट करने वाला हूं। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को वाकई निखारा है। मुझे विश्वास है कि इस फिल्म को लोगों के लिए भुला पाना मुश्किल होगा।'

    यह भी पढ़ें: 'शर्मनाक...', खुद के ही बॉडीगार्ड से हैरेस हुईं Avika Gor, दोबारा गलत हरकत करने पर एक्ट्रेस ने उठाया था ये कदम