Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahesh Babu ने दिवंगत पिता कृष्णा के लिए लिखा भावुक नोट, पढ़कर आंखों आ जाएंगे में आंसू

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Thu, 24 Nov 2022 04:28 PM (IST)

    Mahesh Babu On Dad Krishna अभिनेता महेश बाबू ने अपने दिवंगत पिता कृष्णा के लिए एक नोट लिखा है। इसमें वह काफी भावुक नजर आ रहे है। महेश बाबू के पिता का निधन 15 नवंबर को हुआ है।

    Hero Image
    Mahesh Babu On Dad Krishna: महेश बाबू फिल्म कलाकार है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mahesh Babu On Dad Krishna: दक्षिण के लोकप्रिय कलाकार महेश बाबू ने दिवंगत पिता कृष्णा के लिए एक भावुक नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है कि वह उनकी लेगेसी को आगे लेकर जाएंगे। इसके माध्यम से उन्होंने अपने पिता को श्रद्धांजलि भी दी है। महेश बाबू के पिता का निधन अभी हाल ही में हुआ है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पिता की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने अपने पिता को 'माई सुपरस्टार' भी बताया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश बाबू इंस्टाग्राम पर लिखते है, 'आप एक महान व्यक्ति थे।'

    महेश बाबू इंस्टाग्राम पर लिखते है, 'आपकी लाइफ काफी सेलिब्रिटेड थी। आपके जाने के बाद यह और ज्यादा सेलिब्रेटेड हुई है। आप एक महान व्यक्ति थे। आप निडरता से अपना जीवन जिए। आपके जीवन का तरीका डेरिंग और डैशिंग था। आप मेरे प्रेरणादायक हो। मेरा साहस हो और मेरे लिए यही एक चीज मायने रखती है। मेरे अंदर एक शक्ति आ गई है। अब मैं निडर हो गया हूं। आपकी रोशनी मुझे हमेशा राह दिखाएगी। मैं हमेशा आपकी लेगेसी को आगे लेकर जाऊंगा। अब मैं आपको और ज्यादा गौरवान्वित महसूस करवाऊंगा। लव यू नन्ना, मेरे सुपरस्टार।'

    यह भी पढ़ें: Kantara VarahaRoopam Row: ओटीटी के दर्शकों को कांतारा में नहीं देखने को मिलेगा वराहरूपम गाना, जानें कारण

    महेश बाबू के पिता कृष्णा का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है

    सुपरस्टार और महेश बाबू के पिता कृष्णा का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। उन्होंने हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में 15 नवंबर को अंतिम सांस ली। इसके बाद 16 नवंबर को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर कमल हसन, सूर्या और रजनीकांत जैसे कलाकारों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी थी। पिता के निधन से महेश बाबू काफी दुखी थे। उन्हें घर पर भी कई लोग सांत्वना भी देते नजर आए।

    यह भी पढ़ें: The Archies में नजर आने वाली तारा शर्मा सुहाना खान और अगस्तस्य नंदा के साथ बीच पर चिल करती आईं नजर

    महेश बाबू ने पिता की फिल्म से ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था

    महेश बाबू ने पिता की फिल्म से ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर 25 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। महेश बाबू फिल्म कलाकार है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। वह अपनी फिल्मों से जुड़ी अपडेट देते रहते हैं। महेश बाबू की फिल्में काफी पसंद की जाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)