Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Archies में नजर आने वाली तारा शर्मा सुहाना खान और अगस्तस्य नंदा के साथ बीच पर चिल करती आईं नजर

    The Archies Photos तारा शर्मा ने सुहाना खान और खुशी कपूर की भी तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि वह बहुत ही प्रोफेशनल है। द आर्चीज नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज होगी। यह फिल्म द आर्चीज कॉमिक्स पर आधारित है।

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Thu, 24 Nov 2022 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    The Archies Photos: द आर्चीज का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Archies Photos: तारा शर्मा ने अग्स्तस्य नंदा के जन्मदिन पर एक बर्थडे पोस्ट किया है। इसमें उन्हें द आर्चीज के कलाकार अगस्तस्य नंदा और सुहाना खान के साथ बीच पर चिल करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने अगस्तस्य नंदा को लेकर यह भी कहा कि वह उन्हें अभिषेक बच्चन की याद दिलाते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड के कई स्टार किड्स डेब्यू करने वाले हैं

    फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड के कई स्टार किड्स डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही है। इस फिल्म से शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान का डेब्यू हो रहा है। वहीं फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तस्य नंदा, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करने वाले हैं। 23 तारीख को अगस्तस्य नंदा का जन्मदिन था। इस अवसर पर उन्हें कई लोगों ने बधाई दी। अब इसमें उनके साथ काम कर रही तारा शर्मा ने एक तस्वीर शेयर की है।

     

    यह भी पढ़ें: Kantara VarahaRoopam Row: ओटीटी के दर्शकों को कांतारा में नहीं देखने को मिलेगा वराहरूपम गाना, जानें कारण

    तस्वीरों में अगस्तस्य नंदा, सुहाना खान, मिहिर आहूजा, वेदांत रैना को देखा जा सकता है

    तस्वीरों में अगस्तस्य नंदा, सुहाना खान, मिहिर आहूजा, वेदांत रैना को देखा जा सकता है। सभी के चेहरे पर स्माइल है। तारा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इसे सेट पर नहीं क्लिक किया गया बल्कि ब्रेक डे के अवसर पर ली गई है। इसमें बैकग्राउंड में समुद्र की नजर आ रहा है। सुहाना खान ने इस अवसर पर व्हाइट कलर का टॉप पहन रखा है। तारा शर्मा ने अगस्तस्य को आर्चू बेटा भी कहा है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू उनके मामा अभिषेक बच्चन की ओम जय जगदीश से किया था और अब वह अगस्तस्य नंदा के साथ द आर्चीज में काम कर रही हैं। तारा शर्मा ने इस अवसर पर कास्ट के साथ काम करने पर खुशी भी जताया। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में उनका छोटा रोल है।

    यह भी पढ़ें: Most Popular Female Actress: समांथा रुथ प्रभु ने मारी बाजी, आलिया, दीपिका, कटरीना को छोड़ा पीछे, देखें लिस्ट

    तारा शर्मा फिल्म में अगस्तस्य नंदा की मां की भूमिका निभा रही हैं

    साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि है उन्हें अगस्तस्य नंदा अभिषेक बच्चन कि तरह लगते हैं। उन्होंने लिखा है, 'आप सेट पर मेरा मजाक उड़ा रहे थे। आपको देखकर मुझे अभिषेक की बात याद आती हैं। आप बहुत विनम्र हो और आप में बहुत प्रतिभा है।' तारा शर्मा फिल्म में अगस्तस्य नंदा की मां की भूमिका निभा रही हैं।