महेश बाबू की Guntur Kaaram ने तोड़ा 'सालार' के ट्रेलर का रिकॉर्ड, रिलीज होते ही रच डाला ये इतिहास
महेश बाबू साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं। एक से बढ़कर एक एक्शन परफॉर्मेंस वाली फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग का लोहा मनवाया है और अब वो गुंटूर कारम से एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। 24 घंटे के अंदर फिल्म ने एक रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा से आई फिल्मों को अक्सर पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया है। महेश बाबू फेमस साउथ इंडियन एक्टर हैं। मगर नॉर्थ साइड भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों एक्टर 'गुंटूर कारम' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ और 24 घंटे के अंदर मूवी ने प्रभास की 'सालार' को मात दे दी है।
'गुंटूर कारम' में महेश बाबू डॉन के कैरेक्टर में हैं। अक्सर हीरो के रोल में नजर आने वाले महेश बाबू को फैंस निगेटिव शेड में देखेंगे। दमदार वीएफएक्स और एक्शन सीन से भरे ट्रेलर को सोमवार को रिलीज किया गया। 24 घंटे के अंदर ट्रेलर ने एक मुकाम हासिल कर लिया।
'गुंटूर कारम' ने तोड़ा 'सालार' का ये रिकॉर्ड
त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी 'गुंटूर कारम' इसी महीने रिलीज हो रही है। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और 24 घंटे में इसे 39 मिलियन व्यूज मिले। हालांकि, ताजा अपडेट के मुताबिक आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई और अब फिल्म को 40 मिलियन तक व्यूज मिल चुके हैं। इस मूवी के ट्रेलर ने 'सालार' के ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के 24 घंटे में 32 मिलियन व्यू मिले थे।
Eedu Rowdy Ramana…Cinema Scopu.. ఈ సంక్రాంతికి 70MMలో బొమ్మ దద్దరిల్లిపోద్ది! 🤙
𝐀𝐋𝐋 𝐓𝐈𝐌𝐄 𝐑𝐄𝐂𝐎𝐑𝐃!!! 😎
𝟑𝟗 𝐌𝐈𝐋𝐋𝐈𝐎𝐍+ Views & Counting for #GunturKaaramTrailer 🕺💥🔥
𝗠𝗢𝗦𝗧 𝗩𝗜𝗘𝗪𝗘𝗗 𝗦𝗢𝗨𝗧𝗛 𝗜𝗡𝗗𝗜𝗔𝗡 𝗧𝗥𝗔𝗜𝗟𝗘𝗥 in 𝟮𝟰 𝗛𝗢𝗨𝗥𝗦 💥🔥… pic.twitter.com/BGuujB1WFR
— Guntur Kaaram (@GunturKaaram) January 8, 2024
डॉन और जर्नलिस्ट की लव स्टोरी है 'गुंटूर कारम'
फिल्म में महेश बाबू ने रमाना रेड्डी का रोल प्ले किया है, जो गुंटूर के अंडरवर्ल्ड का डॉन है। उसकी लाइफ में टर्निंग प्वाइंट तब आता है, जब उसे उस जर्नलिस्ट से प्यार हो जाता है, जो उसके खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन करती है। फिल्म के ट्रेलर में महेश बाबू को मैसी डायलॉग्स और पंचिंग एक्शन सीन्स करते देखा जा सकता है। 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।