Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश बाबू की Guntur Kaaram ने तोड़ा 'सालार' के ट्रेलर का रिकॉर्ड, रिलीज होते ही रच डाला ये इतिहास

    महेश बाबू साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं। एक से बढ़कर एक एक्शन परफॉर्मेंस वाली फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग का लोहा मनवाया है और अब वो गुंटूर कारम से एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। 24 घंटे के अंदर फिल्म ने एक रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 09 Jan 2024 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    गुंटूर कारम और सालार फिल्म ट्रेलर: फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा से आई फिल्मों को अक्सर पूरी दुनिया में खूब पसंद किया गया है। महेश बाबू फेमस साउथ इंडियन एक्टर हैं। मगर नॉर्थ साइड भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों एक्टर 'गुंटूर कारम' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ और 24 घंटे के अंदर मूवी ने प्रभास की 'सालार' को मात दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुंटूर कारम' में महेश बाबू डॉन के कैरेक्टर में हैं। अक्सर हीरो के रोल में नजर आने वाले महेश बाबू को फैंस निगेटिव शेड में देखेंगे। दमदार वीएफएक्स और एक्शन सीन से भरे ट्रेलर को सोमवार को रिलीज किया गया। 24 घंटे के अंदर ट्रेलर ने एक मुकाम हासिल कर लिया।  

    'गुंटूर कारम' ने तोड़ा 'सालार' का ये रिकॉर्ड

    त्रिविक्रम श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी 'गुंटूर कारम' इसी महीने रिलीज हो रही है। सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और 24 घंटे में इसे 39 मिलियन व्यूज मिले। हालांकि, ताजा अपडेट के मुताबिक आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई और अब फिल्म को 40 मिलियन तक व्यूज मिल चुके हैं। इस मूवी के ट्रेलर ने 'सालार' के ट्रेलर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के 24 घंटे में 32 मिलियन व्यू मिले थे।

    डॉन और जर्नलिस्ट की लव स्टोरी है 'गुंटूर कारम'

    फिल्म में महेश बाबू ने रमाना रेड्डी का रोल प्ले किया है, जो गुंटूर के अंडरवर्ल्ड का डॉन है। उसकी लाइफ में टर्निंग प्वाइंट तब आता है, जब उसे उस जर्नलिस्ट से प्यार हो जाता है, जो उसके खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन करती है। फिल्म के ट्रेलर में महेश बाबू को मैसी डायलॉग्स और पंचिंग एक्शन सीन्स करते देखा जा सकता है। 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को रिलीज हो रही है।

    यह भी पढ़ें: Devara Teaser: आ गया वो पल जिसका था सबको इंतजार, 'देवरा' टीजर में जूनियर एनटीआर के दबंग अंदाज ने जीता फैंस का दिल