Guntur Kaaram के लिए नेगेटिव बातें सुनकर ऐसा था निर्माता का रिएक्शन, बोले- हमने ये गलती कर दी
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। 12 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म पर नोटों की बारिश हो रही है। फिल्म को मिली सक्सेस देखने के बाद अब इसके निर्माता एस नागा वामसी ने फिल्म से जुड़ी नेगेटिव बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही बताया कि यह सब सुनकर उनका क्या रिएक्शन था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। एक हफ्ते पहले सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब इस फिल्म के निर्माता एस नागा वामसी ने फिल्म से जुड़ी नेगेटिव बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नेगेटिव बातें सुनकर चिंतित थे निर्माता
दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'गुंटूर कारम' के निर्माता को हाल ही में एक प्रेस बातचीत में देखा गया। वहां उन्होंने फिल्म से जुड़ी नेगेटिव बातों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। निर्माता ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया, विवाद और नकारात्मकता के बारे में सुना, तो वह पहले दिन इसके बारे में थोड़ा चिंतित थे, लेकिन रविवार की कमाई से उन्हें लगा कि फिल्म सफल रही है।
फिल्म को लेकर हुई ये गलती
इसके आगे नागा वामसी से जब पूछा गया कि 'गुंटूर कारम' को 'सालार' की तरह देर रात 1 बजे सिनेमाघरों में क्यों रिलीज किया गया तो इस पर उन्होंने यह स्वीकार किया कि ऐसा करना उनकी तरफ से एक गलती थी। निर्माता ने कहा, 'सालार एक बड़ा जन सिनेमा है, जिसके फैंस को उसका बेसब्री से इंतजार था, लेकिन 'गुंटूर कारम' पारिवारिक सिनेमा है, त्रिविक्रम सर का सिनेमा है। मैं उनकी तुलना नहीं कर रहा हूं, लेकिन गलती त्रिविक्रम सर की फिल्म की थी, एक मां-बेटे के बंधन वाली फिल्म को देर रात 1 बजे रिलीज करना अच्छा ऑप्शन नहीं था'।
'गुंटूर कारम' कर रही है ताबड़तोड़ कमाई
12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में पांच फिल्मों के साथ 'गुंटूर कारम' की भी बॉक्स ऑफिस पर एंट्री हुई। पहले दिन 41.3 करोड़ के साथ ओपनिंग करने वाली यह फिल्म अब एक हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर गई है। अभी तक इसके घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो अब तक इसका टोटल कलेक्शन 106.4 करोड़ हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।