Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबानी परिवार ने मेहमानों को चांदी की थाली में परोसे लजीज व्यंजन, महीप कपूर ने दिखाई शाही खाने की झलक

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 03 Apr 2023 10:27 AM (IST)

    NMACC मुंबई में आयोजित किए गए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का फंक्शन अब खत्म हो चुका है। दो दिनों तक चले इस इवेंट में कई तरह की परफॉर्मेंस देखने को मिली। वहीं अंबानी परिवार ने भी सब कुछ परफेक्ट रखने के लिए मेहमानों के लिए खास इंतजाम किया था।

    Hero Image
    File Photo of Maheep Kapoor. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। हाल ही में मुंबई में आयोजित किए गए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस फंक्शन में शाह रुख खान से लेकर रणवीर सिंह तक ने शानदार परफॉर्मेंस दी। वहीं, सभी सेलिब्रिटी अपने बेस्ट लुक में तैयार होकर पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनाया कपूर से लेकर सोनम कपूर तक ने महंगे डिजाइनर ड्रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अंबानी परिवार ने भी इस बात का ध्यान रखा कि मेजबानी में किसी तरह की कमी न रह जाए। वहीं, सब कुछ कितना परफेक्ट रहा, इसकी एक बानगी संजय कपूर की पत्नी महीप ने दिखाई है।

    चांदी की थाली में परोसा गया शाही व्यंजन

    एनएमएसीसी का इवेंट दो दिनों तक आयोजित किया गया था। इस फंक्शन में महीप कपूर ने ब्लैक साड़ी पहनी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। इसी के साथ उन्होंने इवेंट में मिलने वाले लैविश लाइफस्टाइल की झलक भी दिखाई।

    महीप कपूर ने एक फोटो में दिखाया कि वहां सभी मेहमानों को चांदी की थाली में खाना परोसा गया था।

    मेहमानों को खाने में परोसा गई यह चीजें

    शेयर की गई फोटो में देखा जा सकता है कि मेहमानों के लिए अलग-अलग तरह की डिश रखी गई थी। जो तस्वीर महीप कपूर ने शेयर की, उसमें नौ अलग-अलग तरह की दाल परोसी गई थी। उसके साथ गुझिया, मिठाई, पापड़, रोटी और परांठा भी खाने में शामिल रहा। शाही व्यंजन की यह तस्वीर देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गईं।

    एनएमएसीसी इवेंट में शामिल रहे यह सितारे

    एनएमएसीसी दो दिवसीय इवेंट रहा। जहां पहले दिन सितारों ने डैशिंग लुक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं, इवेंट के दूसरे दिन शाह रुख खान, रणवीर सिंह, वरुण धवन जैसे स्टार्स ने डांस परफॉर्मेंस देकर फंक्शन को यादगार बना दिया।

    नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर आर्ट और इसके विभिन्न प्रकार को प्रमोट करने के उद्देश्य से बनाया गया है। इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, करण जौहर, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय, सलमान खान समेत लगभग पूरा बॉलीवुड और हॉलीवुड शामिल रहा।