Film Study Circle: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, गणेश उत्सव पर मराठी फिल्म इंडस्ट्री को मिली सौगात
Maharashtra Government Launches Film Study Circle महाराष्ट्र सरकार ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री को सौगात देते हुए फिल्म स्टडी सर्कल लॉन्च किया है। इसे कल्चरल वर्क डिपार्टमेंट के अंतर्गत दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) के माध्यम से किया जाएगा। जो मराठी क्लासिक फिल्मों के जादू को फिर से बिखेरेगा और सिनेमा लवर्स के लिए एक नई सौगात साबित होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ढोल की थाप और मुंबई में गणेशोत्सव की धूम के बीच महाराष्ट्र के कल्चर को एक नई ऊर्जा मिली, दरअसल राज्य सरकार ने फिल्म सिटी में फिल्म स्टडी सर्कल शुरू करने की घोषणा की, जो एक अनूठी पहल है जिसका उद्देश्य बड़े पर्दे पर मराठी क्लासिक फिल्मों के जादू को फिर दोहराना और सिनेमा लवर्स की एक नई पीढ़ी को तैयार करना है।
गणेशोत्सव पर हुई ये घोषणा
यह घोषणा कल्चरल मिनिस्टर एडवोकेट आशीष शेलार ने 32वें फिल्म सिटी गणेशोत्सव के दौरान की जहां उन्होंने भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, 'यह पहल न केवल सिनेमा लवर्स के लिए को सिनेमाघरों में पुरानी, क्लासिक मराठी फिल्मों का आनंद लेने का मौका प्रदान करेगी'।
यह भी पढ़ें- Phule Review: धीमी पर बेहद अहम फिल्म है 'फुले', क्या है फिल्म की यूएसपी; कैसी है प्रतीक और पत्रलेखा की एक्टिंग?
मराठी फिल्म इंडस्ट्री को मिली सौगात
फिल्म स्टडी सर्कल का कल्चरल मामलों के डिपार्टमेंट के अंतर्गत दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) के माध्यम से महाराष्ट्र फिल्म, रंगमंच एवं सांस्कृतिक विकास निगम के सहयोग से किया जाएगा। शेलार ने बताया कि निगम फिल्म जगत के सपोर्ट और उत्थान के लिए लगातार योजनाओं और अभियानों पर काम कर रहा है और इस पहल को इसी दिशा में एक नए कदम के रूप में देखा जा रहा है।
ये लोग थे मौजूद
राज्य सरकार ने टेलीविजन दर्शकों के लिए अच्छी मराठी फिल्मों के प्रसारण के लिए निगम और सह्याद्री चैनल के बीच सहयोग की भी घोषणा की। उन्होंने विश्वास जताया कि यह साझेदारी राज्य भर में मराठी सिनेमा का और भी ज्यादा प्रचार करेगी। इस मौके पर कई लोग थे जिनमें निगम की मैनेजर स्वाति म्हसे पाटिल, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, सीनियर फिल्ममेकर सुभाष घई, एक्टर मिलिंद दास्ताने और एक्ट्रेस रूपाली गांगुली शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।