Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahalaxmi Express राहत कार्य: Amitabh Bachchan ने माना Army, NDRF, Navy और Airforce का लोहा

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 04:49 PM (IST)

    Mahalaxmi Express Successful Rescue Operation अमिताभ बच्चन ने Army NDRF Navy Airforce State Administration को बधाई दी हैंl

    Mahalaxmi Express राहत कार्य: Amitabh Bachchan ने माना Army, NDRF, Navy और Airforce का लोहा

    नई दिल्ली, जेएनएनl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) के यात्रियों का सफलतापूर्वक बचाव किए जाने पर राहत कर्मियों का अभिनंदन और आभार व्यक्त किया हैl

    उन्होंने इस मौके पर सफल ऑपरेशन पर गर्व होने की भी बात कहीl

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं और हर छोटी-छोटी जानकारियों पर वह अपना मत प्रस्तुत करते रहते हैंl हाल ही में मुंबई और उसके आसपास के सटे इलाकों में हुई मूसलाधार वर्षा के बाद महालक्ष्मी एक्सप्रेस करीब 1050 यात्रियों के साथ ठाणे के वांगणी नामक इलाके में फंस गई थीl

    17 घंटे की मैराथन राहत कार्य के बाद इसमें सवार यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा सकाl राष्ट्रीय आपदा बचाव दल, नेवी, एयर फोर्स, आर्मी और राज्य की कार्यप्रणाली ने इस पूरे बचाव और राहत अभियान में दिन रात एक कर दिया थाl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इससे बहुत प्रभावित नजर आएl

    उन्होंने बधाई देते हुए लिखा, ‘एनडीआरएफ की टीम का अभिनंदन, उन्होंने महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सफलतापूर्वक यात्रियों का बचाव कियाl मैं इंडियन एयरफोर्स, नेवी, इंडियन रेलवे, राज्य कार्यप्रणाली का भी अभिनंदन व्यक्त करता हूंl यह बहुत ही बहादुर और सफल ऑपरेशन रहाl मुझे आप लोगों पर गर्व हैl जय हिंदl’

    यह भी पढ़ें: Kabir Singh Box Office Collection Week 6: जानिए कब कमाएगी 275 करोड़ कबीर सिंह

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि शुक्रवार की रात यह ट्रेन मुंबई से कोल्हापुर के लिए रवाना हुई थी लेकिन वांगणी के आगे नही जा सकी और शनिवार तड़के यह ट्रेन मूसलाधार वर्षा के कारण पटरी पर जमे पानी के बीच फंस गई थीl इसके बाद मैराथन राहत कार्य कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गयाl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप