Kabir Singh Box Office Collection Week 6: जानिए कब कमाएगी 275 करोड़ कबीर सिंह
Kabir Singh Box Office Collection Week 6 फिल्म में Kiara Advani और Shahid Kapoor की लव स्टोरी लोगों को पसंद आ रही हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl Kabir Singh Box Office Collection Week 6: फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) बॉक्स ऑफिस पर एक लंबी दौड़ के बाद 275 करोड़ रुपए कमाने के बिल्कुल करीब पहुंच गई हैl
फिल्म 274 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है और इस वीकेंड तक फिल्म के 275 करोड़ कमाने के कयास लगाए जा रहे हैंl
#BoxofficeSummary - #Saturday: #ArjunPatiala remains weak... #KabirSingh, now in Week 6, is steady, despite multiple films in the marketplace. Will breach ₹ 275 cr this weekend. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 28, 2019
हालांकि अब इसकी राह में ढेरों चुनौती है क्योंकि इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म जजमेंटल है क्या और कृति सनन के फिल्म अर्जुन पटियाला रिलीज हुई हैl वहीं बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म द लायन किंग और ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी रेस में बनी हुई हैl
View this post on Instagram
इसके चलते अब इस फिल्म को संघर्ष करना पड़ रहा हैl हालांकि यह अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और धीमे-धीमे ही सही अपने रिलीज के डेढ़ महीने बाद 275 करोड़ रुपए का व्यापार करने जा रही हैl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कबीर सिंह दक्षिण भारत की फिल्म अर्जुन रेड्डी की हिंदी में बनी रीमेक हैl इस फिल्म को अर्जुन रेड्डी का हूबहू नकल कर बनाया गया हैl फिल्म को लेकर कई लोग आलोचना भी कर रहे हैं कि इस फिल्म के माध्यम से महिला उत्पीड़न को बढ़ाते हुए दिखाया हैंl जबकि इस फिल्म का बचाव खुद शाहिद कपूर कर चुके हैंl
इस फिल्म में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर की लव स्टोरी लोगों को पसंद आ रही हैंl
यह भी पढ़ें: Arjun Patiala Box Office Collection Day 2 : Kriti Sanon और Diljit Dosanjh की फिल्म की सुस्त है चाल
फिल्म कबीर सिंह ने शाहिद कपूर का भाग्य बदलकर रख दिया हैंl इस फिल्म की सफलता के बाद उनके पास ढेरों प्रस्ताव आ रहे हैंl इसके चलते अब उन्होंने अपना मार्केट रेट भी बढ़ा दिया हैंl
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।