Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ वायरल गर्ल Monalisa की कितनी है कमाई? मुंबई में घर खरीदने की प्लानिंग, बोलीं- 'करोड़ों-अरबों भी...'

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 09:03 AM (IST)

    महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा (Monalisa) अब ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ गई हैं। उनका पहला म्यूजिक वीडियो सादगी रिलीज हो गया है। हाल ही में मोनालिसा ने अपनी कमाई के बारे में खुलासा किया है। साथ ही बताया है कि वह मुंबई में घर खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं।

    Hero Image
    महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा कमाती है इतना पैसा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2025 के महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले (Monalisa Bhosle) आज इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। महाकुंभ से वायरल होने के बाद उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि फिल्मी दुनिया के दरवाजे उनके लिए खुल गए। हाल ही में, मोनलिसा ने बताया कि फेमस होने के बाद आज वह कितनी कमाई कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ से फेमस होने के बाद मोनालिसा को फिल्म मिल गई थी। हाल ही में, उनका पहला म्यूजिक वीडियो सादगी भी रिलीज हुआ है। इन दिनों मोनालिसा अपने म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी अर्निंग के बारे में खुलासा किया है।

    वायरल गर्ल मोनालिसा कितनी करती है कमाई?

    मोनालिसा ने इस्टैंट बॉलीवुड के साथ बातचीत में बताया कि वह कितना पैसा कमा ले रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि लोगों का कहना है कि वह इस वक्त लाखों और करोड़ों में कमा रही हो। तो आपकी कितनी इनकम हो रही है और आप कितनी डिमांड में हो? इस सवाल पर मोनालिसा ने कहा, "जी बाबा महाकाल और गंगा मैया की कृपा है थोड़ा बहुत आ रहा है और अगर लोगों की बात सच हो जाए तो करोड़ों-अरबों भी आए तो अच्छा है।"

    यह भी पढ़ें- Deepika Padukone के 'स्पिरिट' विवाद पर Kajol का पक्ष, फिल्म निर्माताओं के लिए कही ऐसी बात

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    मुंबई में घर खरीदने की प्लानिंग

    मोनालिसा का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह बता रही हैं कि वह मुंबई में अपना घर बनाने की प्लानिंग कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि आपको मुंबई कैसा लगा? और क्या आपको यहां रहने की इच्छा है? सुना है आप घर लेने की भी सोच रही हैं? इस बारे में मोनालिसा ने कहा, "जी सर मुंबई तो बहुत अच्छा लगा और यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। मन तो यही कर रहा है कि यहीं रह जाऊं। अभी मैं पैसा जमा कर रही हूं ताकि एक घर ले लूं।" उन्होंने बताया कि वह यहीं बसने का मन बना रही हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

    बता दें कि मोनालिसा का लेटेस्ट गाना सादगी कल ही रिलीज हुआ जिसे अभी तक करीब 2 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में उनके साथ उत्कर्ष सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Kannappa Trailer OUT: 3 मिनट के ट्रेलर में महादेव बनकर छा गए अक्षय कुमार, प्रभास के 'रूद्र' रूप ने किया हैरान