देश के इस राज्य में टैक्स फ्री हुई अनुपम खेर की 'Tanvi The Great', CM ने कहा- पूरे परिवार के साथ देखने जाएं
18 जुलाई को रिलीज हुई तन्वी द ग्रेट को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है इसकी घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद की। अनुपम खेर और शुभांगी दत्त स्टारर इस फिल्म को अपने संवेदनशील विषय को चुनने के लिए खूब सराहना मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को फिल्म "तन्वी द ग्रेट" को राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया। एक्टर और फिल्म के निर्देशक अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री यादव से मुलाकात के बाद यह घोषणा की।
मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हुई तन्वी द ग्रेट
अनुपम खेर के साथ फिल्म देखने के बाद, यादव ने इसे राज्य में टैक्स-फ्री करने की घोषणा की। यादव ने कहा,
आज भोपाल में, मुझे दिग्गज अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर के साथ उनकी फिल्म तन्वी द ग्रेट देखने का अवसर मिला। मैं मध्य प्रदेश में इस फिल्म को कर-मुक्त करने की घोषणा करता हूं।
"Tanvi The Great" सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सीख और सशक्त संदेश है। श्री अनुपम खेर समेत सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई और उनका अभिनंदन।
संवेदनशील, मानवीय एवं सहृदय रहने के लिए प्रेरणा देने वाली यह फिल्म मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होगी : CM@DrMohanYadav51 @AnupamPKher… pic.twitter.com/BY9MEodhYG
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 22, 2025
यह भी पढ़ें- टीवी में घुसने की कोशिश में Anupam Kher का निकल जाता दिवालिया, क्यों डिप्रेशन का शिकार हुए थे DDLJ एक्टर
सीएम ने की फिल्म की तारीफ
मुख्यमंत्री ने इसे एक दिल को छूने वाली फिल्म बताया जो एक ऑटिस्टक लड़की के संघर्ष और सपनों को समर्पित है। यह फिल्म दिव्यांग बच्चों के लिए ज्यादा संवेदनशील और दयालु बनने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि - अनुपम जी को बधाई देना चाहूंगा कि उन्होने ऐसे विषय को उठाकर फिल्म बनाई जो वाकई काबिले तारीफ है। एक सामान्य परिवार की ऐसी बच्ची की कहानी जो असामान्य है इस कहानी को बिना बिखेरे हुए बड़े पर्दे पर दिखाना ये एक बहुत बड़ी बात है।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
एक अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस शुभांगी दत्त और बाल कलाकार विराज अग्रवाल भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री यादव ने खेर को "एक महान उद्देश्य वाली फिल्म" बनाने के लिए बधाई दी। खेर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को अपनी पुस्तक "डिफरेंट बट नो लेस" भी गिफ्ट की।
अनुपम खेर ने सीएम को दिया धन्यवाद
खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस खबर के बारे में पोस्ट किया। एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर खेर ने एक पोस्ट में लिखा, 'आदरणीय मुख्यमंत्री जी! आज भोपाल में, मुझे सबसे पहले आपके निवास पर आपसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ! इसके बाद, यह हमारा सौभाग्य है कि आप थिएटर में हमारी फिल्म तन्वी द ग्रेट देखने आए। आपने न केवल हमारी फिल्म की सराहना की, बल्कि हमारी फिल्म की भावना को देखते हुए इसे टैक्स फ्री भी घोषित किया। यह सामाजिक मुद्दों के लिए आपकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। एक बार फिर आपको दिल से धन्यवाद! जय हिंद!"
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
तन्वी द ग्रेट के बारे में
यह फिल्म शुभांगी के किरदार तन्वी रैना की कहानी पर आधारित है, जो अपने दिवंगत पिता, सेना अधिकारी समर रैना (करण) के पदचिन्हों पर चलने वाली एक युवा लड़की है। इस फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) के साथ मिलकर किया है।
तन्वी द ग्रेट 18 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे शुरुआती दौर में ही जबरदस्त तारीफ मिली और अब मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Tanvi The Great Review: ग्रेट बनते-बनते रह गई अनुपम खेर की फिल्म, भांजी की लाइफ से इंस्पायर है कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।