Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhuri Dixit Wedding Anniversary: शादी की 23वीं सालगिरह पर डॉ नेने हुए रोमांटिक, माधुरी पर यूं लुटाया प्यार

    Madhuri Dixit Wedding Anniversary माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने 17 अक्टूबर 2022 को अपनी 23वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस खास मौके पर डॉक्टर नेने ने धक-धक गर्ल पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ा और उनके लिए एक रोमांटिक नोट लिखा।

    By Tanya AroraEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 03:46 PM (IST)
    Hero Image
    Madhuri Dixit 23rd Wedding Anniversary shriram nene written romantic note. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Madhuri Dixit Wedding Anniversary: माधुरी दीक्षित की एक मुस्कुराहट पर लाखों लोग फिदा है। वह आज भी अपनी अदाओं और अभिनय से फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ देती हैं। जब-जब वह स्क्रीन पर आती हैं, दर्शक उन पर खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल अगर किसी के लिए धड़का है तो वह है अमेरिकी डॉ श्रीराम नेने। माधुरी दीक्षित ने 1999 में डॉक्टर नेने से शादी की थी और आज यानी कि 17 अक्टूबर 2022 को उनकी शादी को 23 साल हो चुके हैं। शादी की 23वीं सालगिरह पर डॉ नेने ने अपनी पत्नी माधुरी दीक्षित के साथ एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ नेने के माधुरी दीक्षित संग शेयर किया 23 सालों का सफर

    डॉ नेने अपनी 23वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर माधुरी दीक्षित संग सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में माधुरी दीक्षित सिंपल साड़ी और गले में मंगलसूत्र और माथे पर बिंदी लगाए बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वही डॉ नेने भी क्रीम कुर्ते में काफी जंच रहे हैं। पत्नी संग इस बेहद ही प्यारी और लवेबल फोटो को शेयर करते हुए डॉ श्रीराम नेने ने कैप्शन में एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, 'प्यार एक ऐसी चीज है जो दो शरीर को एक जान बना देता है'। माधुरी के लिए अपने प्यार को व्यक्त करते हुए उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी प्यारी पत्नी उर्फ मेरा दिल, मेरी आत्मा और मेरी जिंदगी को शादी की 23वीं सालगिरह बहुत-बहुत मुबारक हो'।

    माधुरी दीक्षित के लिए लिखा प्यार भरा मैसेज

    डॉ नेने ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हम जैसे-जैसे इस शानदार जर्नी में आगे बढ़ रहे हैं, मेरे दिल में तुम्हारे लिए प्यार और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। मैं बहुत ही शुक्रगुजार हूं कि तुमने और मैंने साथ में एक जिंदगी बनाई हैऔर हमें अभी कई सालों तक साथ में कई सारे एडवेंचर, खुशियां और प्यार भरे पलों को बिताना है। मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं। माधुरी दीक्षित की शादी की 23वीं सालगिरह पर फैंस भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं और दोनों को बेस्ट कपल बता रहे हैं।

    वेब फिल्म 'मजा मा' में नजर आई थीं माधुरी दीक्षित

    'द फेम-गेम' के बाद हाल ही में माधुरी दीक्षित की दूसरी फिल्म 'मजा मा' 6 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने लेस्बियन का किरदार निभाया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म 'मजा मा' को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्मों के अलावा माधुरी दीक्षित कलर्स के डांस रियलिटी शो में नजर आ रही हैं। जिसे वह करण जौहर और नोरा फतेही के साथ जज कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit Look: दिल चुरा लेगा फेस्टिव सीजन के लिए माधुरी दीक्षित का यह लुक, आप भी कर सकते हैं ट्राई

    यह भी पढ़ें: Maja Ma Movie Review: मजा कम और टेंशन ज्यादा लगी 'मजा मा', माधुरी दीक्षित की एक्टिंग भीं नहीं बचा पाई फिल्म