Move to Jagran APP

Jim Sarabh Made In Heaven 2: मलिक कफूर से डॉ. होमी जहांगीर भाभा... इन किरदारों में दिखी जिम सरभ की अदाकारी

Jim Sarabh Made In Heaven 2 राब्ता संजू पद्मावत जैसी फिल्मों में नजर आने वाले जिम सरभ ने अपनी शानदार एक्टिंग से लोंगो को अपना दिवाना बनाया है। एक्टर ने फिल्म पद्मावत में निभाए किरदार से सबको हैरान कर दिया था। ओटीटी पर एक्टर की कई फिल्में ऐसी हैं जिसे आपको मेड इन हेवन 2 देखने से पहले देख लेनी चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Thu, 10 Aug 2023 11:16 AM (IST)Updated: Thu, 10 Aug 2023 11:16 AM (IST)
Made In Heaven 2 Jim Sarabh. Photo- Screenshot

 नई दिल्ली, जेएनएन। Jim Sarabh Made In Heaven 2: जिम सरभ की मोस्ट अवेटड वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' इस हफ्ते की प्रमुख ओटीटी रिलीजेज में शामिल हैं। वेडिंग प्लानर्स की जिंदगी दिखाती इस सीरीज में रोमांस, ड्रामा और मैरिड लाइफ से जुड़े किस्से-कहानियां हैं। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही सीरीज में शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि केकला समेत कई दमदार कलाकार नजर आएंगे। फिलहाल, नजर डालते हैं जिम सरभ के उन किरदारों पर जिनमें उनकी दमदार अदाकारी दिखी।

loksabha election banner

नीरजा (Neerja)

सोनम कपूर की फिल्म नीरजा में जिम ने खूंखार आतंकवादी का रोल प्ले किया था। प्लेन हाईजैक करने वाले आतंकी ग्रुप के वो मुखिया थे। यह जिम का बॉलीवुड डेब्यू था। जिम की अदाकारी को खूब सराहा गया।

पद्मावत (Padmavat)

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के सलाहकार और करीबी मलिक कफूर का किरदार जिम के लिए ब्रेकथ्रू साबित हुआ। इस हिस्टोरिकल फिल्म में खिलजी का किरदार रणवीर सिंह ने निभाया था, जबकि रानी पद्मावती के रोल में दीपिका पादुकोण थी। शाहिद कपूर महरावल रतन सिंह की भूमिका में नजर आये। रणवीर और जिम पर फिल्माया गाना काफी लोकप्रिय हुआ।

संजू (Sanju)

संजय दत्त की बायोपिक में संजू में जिम ने जुबिन मिस्त्री का रोल निभाया था, जो संजय दत्त बने रणबीर कपूर को ड्रग सप्लाई करता है और उन्हें ड्रग्स कारोबार की दलदल में घसीटता है।

Photo- Screenshot

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)

जिम सरभ ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में जर्नलिस्ट का रोल प्ले किया। ये वही पत्रकार है, जो गंगूबाई की कहानी पूरी दुनिया को सुनाता है। जिस भाषण को सुनने के बाद गंगूबाई इतनी पॉपुलर हुई। उस भाषण के मंच तक गंगुबाई को पहुंचाने वाले फैजी भाई यानी जिम सरभ ही थे।

रॉकेट बॉयज (Rocket Boys)

महान वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा और डॉ. विक्रम साराभाई की बायोपिक रॉकेट ब्वॉयज में जिम ने डॉ. होमी जे भाभा का किरदार निभाया है। देश के महान वैज्ञानिक डॉ. होमी जहांगीर भाभा को ‘आर्किटेक्ट ऑफ इंडियन एटॉमिक एनर्जी प्रोग्राम’ और ‘इंडियन स्पेस प्रोग्राम’ का जनक कहा जाता है।

स सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इश्वाक सिंह ने डॉ. विक्रम साराभाई और अर्जुन ने राधाकृष्णन ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाया है। रॉकेट ब्वॉयज के दो सीजन आ चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.