Don 3: 'शाह रुख की तरह डॉन बनने के लिए रणवीर सिंह को लेने होंगे 100 जन्म', नाराज हुए फैंस, बायकॉट की उठी मांग
Don 3 Reactions फरहान अख्तर के निर्देशन में रिलीज होने वाली डॉन 3 का टीजर आउट हो चुका है। इस बार रणवीर सिंह नए डॉन होंगे। फैंस को शाह रुख खान के इस फिल्म में होने की उम्मीद थी लेकिन अरमानों पर पानी फिरने के बाद उन्होंने फिल्म को बायकॉट करना शुरू कर दिया है। डॉन 3 का टीजर देखने के बाद फैंस ने ट्रोलिंग शुरू कर दी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। 'डॉन की तलाश 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है'...और अब फरहान अख्तर ने डॉन 3 को पकड़ लिया है। मंगलवार को फिल्म की अनाउंसमेंट करने के बाद बुधवार सुबह इस बात का खुलासा हो गया कि नया डॉन कौन होगा।
डायरेक्टर फरहान अख्तर ने नए डॉन पर से नकाब उतार दिया है और यह कोई और नहीं, बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हैं। इस खबर के सामने आने के बाद जहां रणवीर के फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है, तो वहीं शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस में मायूसी छा गई है। 'डॉन 3' के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आने के बाद फैंस ने ट्रोलिंग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर 'नो एसआरके नो डॉन' ट्रेंड करने लगा। यहां तक कि फैंस ने शाह रुख खान के बिना डॉन 3 बनाने पर फिल्म को बायकॉट करने की बात कही है।
ट्रोल हुए रणवीर सिंह
एक ने लिखा, ''नो एसआरके नो डॉन #boycottdon3'' इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, ''डॉन बनकर शाह रुख का स्वैग का मैच करने के लिए रणवीर को 100 बार जन्म लेना पड़ेगा।''
एक यूजर ने कमेंट किया, ''शाह रुख खान अमित जी को रिप्लेस कर सकते हैं। दोनों बॉलीवुड के बराबर टैलेंटेड लेजेंड हैं, लेकिन कोई भी शाह रुख खान को रिप्लेस नहीं कर सकता। नो एसआरके नो डॉन।''
टीजर भी नहीं आया पसंद
कई यूजर्स को टीजर तक पसंद नहीं आया है। ट्विटर पर एक ने लिखा, ''#Don3 ऑफिशियल अनाउंसमेंट टीजर आउट। टीजर को देख कर लग रहा है, डायलॉग बहुत बेकार है। रणवीर सिंह की डायलॉग डिलीवरी भी बेकार है और जिस तरह रणवीर सिंह को प्रेजेंट किया गया है, वो स्ट्रीट गैंगस्टर की तरह लग रहा है। डॉन नहीं।''
#Don3 official announcement teaser out. By looking at the teaser, it is clear that the dialogue is very poor, Ranveer Singh's dialogue delivery is also very poor and the way Ranveer Singh is presented, he looks less like a street gangster. Not Don.@FarOutAkhtar No Srk No Don 3. pic.twitter.com/JdVASGIIzX
— Spice Popcorn 🍿🎬 (@spice_popcorn) August 9, 2023
कब रिलीज हो रही 'डॉन 3'
'डॉन 3' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर हैं। फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही उन्होंने इसकी रिलीज डेट भी बताई। 'डॉन 3' 2025 में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।