Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mac Mohan: 'शोले' के 'सांभा' अपने डायलॉग से दुनिया भर में हुए थे मशहूर, स्पैनिश फिल्मों में भी किया था काम

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Mon, 08 May 2023 03:05 PM (IST)

    । Mac Mohan Death Anniversary 2023 सांभा का रोल निभाने वाले मैक मोहन (Mac Mohan) आज भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके जरिए निभाए गए विलेन के किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। 10 मई साल 2010 को एक्टर का निधन हुआ था।

    Hero Image
    Mac Mohan Death Anniversary, Mac Mohan Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Mac Mohan Death Anniversary 2023: अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी स्टारर इस फिल्म 'शोले'  (Sholay) तो आपको याद होगी। जो साल  1975 में रिलीज हुई थी। इसका एक-एक डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। इस फिल्म के गब्बर सिंह और सांभा को भला कौन भूल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में सांभा का रोल निभाने वाले मैक मोहन (Mac Mohan) आज भले ही हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके जरिए निभाए गए विलेन के किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। 10 मई साल 2010 को एक्टर का निधन हुआ था।

    मैक मोहन का असली नाम माकिजानी था

    मैक मोहन का जन्म 24 अप्रैल 1938 को कराची में हुआ था। अभिनेता का असली नाम माकिजानी था। फिल्म इंडस्ट्री में मैक मोहन ने करीब 5 दशक काम किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्म दी।

    सांभा का मशहूर डायलॉग

    3 घंटे 24 मिनट की इस फिल्म में सांभा ने एक ही बार महज तीन शब्दों का ही इस्तेमाल किया था। इस पूरी फिल्म में उनका एक ही डायलॉग था। जब गबर उससे पूछता है कि, ‘अरे ओ सांभा, कितना इनाम रखे है सरकार हम पर…’ तो सांभा कहता है- ‘पूरे पचास हजार’।

    क्रिकेटर बनना चाहते थे मैक

     मुंबई वह एक्टर नहीं बल्कि क्रिकेटर बनने का सपना लेकर आए थे, लेकिन वह कहते है न किस्मत में जो होता है आखिरकार इंसान को वही मिलता है। ऐसा ही कुछ उनके साथ भी हुआ। वह क्रिकेटर तो नहीं बन सके लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के हीरो ज़रूर बनें। साल 1964 में आई फिल्म ‘हकीकत’से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।

    Photo Credit filmhistorypics

    पर्दे पर निभाया ज्यादा खलनायक का किरदार

    एक्टर कई फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार में नजर आए, लेकिन असली पहचान उन्हें  'शोले' के 'सांभा' से मिली। 46 साल के करियर में मैक ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एक्टर ने 'सत्ते पे सत्ता', 'डॉन', 'दोस्ताना', 'काला पत्थर', 'जंजीर', 'सलाखें' और 'शागिर्द' जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। हिंदी फिल्मों के अलावा इन्होंने भोजपुरी, गुजराती, मराठी और स्पैनिश फिल्मों में भी काम किया है। कहा जाता है कि कई फिल्मों में उन्होंने अपने असली नाम मैक का ही इस्तेमाल किया था।

    Photo Credit yeh_kaisa_bollywood_

    शूटिंग के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

    एक्टर फिल्म 'अतिथि तुम कब जाओगे' की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उनकी अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पता चला था कि एक्टर के फेफड़े में ट्यूमर हो गया, जिसके बाद काफी लंबे समय तक उनका इलाज चला। वहीं 10 मई साल 2010 को उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।