Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Movie X Review : RajKummar Rao की गैंगस्टर ड्रामा को लोगों ने बताया बोरिंग, दर्शकों ने बताया हिट या फ्लॉप?

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    राजकुमार राव की ग्रैंगस्टर ड्रामा मालिक सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। इसमें मानुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी भी हैं। अभी तक दर्शकों और क्रिटिक्स से फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। मालिक का डायरेक्शन पुलकित ने किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर कुमार तौरानी हैं। फिल्म के पोस्टर से ही पता लग गया था कि राजकुमार का रोल इंटेस होने वाला है।

    Hero Image
    राजकुमार राव फिल्म मालिक के एक सीन में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव की मच अवेटेड गैंगस्टर ड्रामा मालिक फाइनली 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। राजकुमार के फैंस जो सुबह का शो देखने पहुंचे उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है लोगों का रिएक्शन?

    अब तक, फिल्म को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। मालिक की शुरुआती समीक्षाओं से पता चलता है कि फिल्म ने कई लोगों को प्रभावित नहीं किया है, लेकिन राजकुमार राव का अभिनय इसकी सबसे बड़ी खासियत बनकर उभरा है।

    मालिक का रिव्यू शेयर करते हुए, एक एक्स यूजर ने लिखा, "#MaalikReview: सिर्फ़ #RajKummarRao के दमदार अभिनय के लिए ही देखने लायक है। बाकी सब एक नीरस, पुराना गैंगस्टर ड्रामा है जिसका निर्देशन कमजोर है और पकड़ भी नहीं है। दुख की बात है कि राज इससे बेहतर के हकदार हैं।"

    वहीं एक और ने लिखा, "#Maalik में इंटरवल का समय है, वही पुरानी बदले की कहानी जो 1980 और 1990 के दशक में थी। इंटरवल के बाद भी शायद यही कहानी रहेगी। देखते हैं!"

    एक तीसरे नेटिजन ने फिल्म की समीक्षा करते हुए लिखा, "MaalikReview ~ आपदा और गड़बड़! #Maalik एक ऐसी फिल्म है जिसका स्क्रीनप्ले इस तरह से लिखा गया है कि यह आपको भ्रमित करेगा, बोर करेगा और आपको पैसे बर्बाद करने पर मजबूर कर देगा! उन्होंने कई गैंगस्टर फिल्मों की कहानियों, दृश्यों और यहां तक कि संवादों को भी मिलाकर इस गड़बड़झाले को अंजाम दिया है। पहला भाग कम से कम सहनीय है, लेकिन दूसरा भाग अनावश्यक हिंसा और दृश्यों के बीच कोई संबंध न होने के कारण पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाता है।"

    हालांकि कुछ लोगों को फिल्म की कहानी अच्छी भी लगी और उन्होंने इसे एंजॉय किया। एक यूजर ने लिखा, "#MaalikReview: द डिसेंट एंटरटेनमेंट। रेटिंग: 3*/5 #राजकुमारराव फिल्म में #Maalik के रूप में चमकते हैं और उनका अभिनय वाकई में दमदार है। #ManushiChhillar खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने बेहतरीन काम किया है।

    फर्स्ट हाफ धमाकेदार है, लेकिन सेकंड हाफ में स्क्रीनप्ले थोड़ा कमजोर है और ठीक-ठाक है। बाकी कलाकार #SaurabhSachdeva, #SaurabhShukla और #ProsenjitChatterjee फिल्म में एक शानदार चमक जोड़ते हैं। कुल मिलाकर, फिल्म मनोरंजक है। राजकुमार राव एक ऐसे अवतार में हैं जिसे पहले कभी नहीं देखा गया!!!"

    यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली की बायोपिक पर लगी मुहर, पर्दा पर यह स्‍टार निभाएगा दादा का किरदार