Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घमंडी इंसान! Pushpa 2 की कमाई पर बॉलीवुड में खड़ा हुआ नया बखेड़ा, लकी भास्कर प्रोड्यूसर के बयान से छिड़ा विवाद

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 03:08 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन से लेकर शाह रुख खान राम चरण और सलमान खान सहित सितारे इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को भले ही सुपरस्टार्स कितना भी एक बता लें लेकिन निर्माता-निर्देशक बॉलीवुड वर्सेज साउथ कहकर उसका बंटवारा कर ही देते हैं। हाल ही में लकी भास्कर के निर्माता ने पुष्पा 2 को लेकर बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स पर ऐसा तंज कसा जिस पर हंसल मेहता से लेकर कई निर्माता-निर्देशक भड़क उठे।

    Hero Image
    पुष्पा 2 को लेकर नागा वामसी के बयान पर भड़के बॉलीवुड के निर्देशक/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लकी भास्कर के निर्माता नागा वामसी की बयानबाजी के बाद एक बार फिर से मनोरंजन इंडस्ट्री में साउथ वर्सेस बॉलीवुड का मुद्दा गरमा गया है। बीते दिनों उन्होंने निर्माताओं के राउंड टेबल इंटरव्यू के बीच बॉलीवुड फिल्ममेकर्स की क्रिएटिविटी पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि साउथ इंडस्ट्री ने मेकर्स का फिल्में देखने का नजरिया बदला है, जिसे लेकर उनके और बोनी कपूर के बीच थोड़ी तू-तू, मैं-मैं छिड़ गई थी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नागा वामसी ने ये बात पैन इंडिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा-2' का उदाहरण देते हुए बताई थी। अब हाल ही में इसी इंटरव्यू से उनका एक और बयान वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर बॉलीवुड के कई बड़े फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद से लेकर हंसल मेहता और संजय गुप्ता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर ने पुष्पा 2 की तारीफ करने के चक्कर में क्या फिर से बॉलीवुड वर्सेस साउथ में बंटवारा करने की कोशिश की? आगे पढ़ें उनका बयान और देखिए बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने उस पर क्या जवाब दिया। 

    बॉलीवुड मेकर्स पर नागा वामसी ने कसा तंज? 

    हाल ही में बोनी कपूर और सिद्धार्थ के साथ नागा वामसी गलाटा प्लस मेगा पैन इंडिया प्रोड्यूसर के राउंड टेबल 2024 का हिस्सा बने थे। इस दौरान नागा वामसी हालिया रिलीज फिल्म पुष्पा 2 की कमाई पर बात करते दिखाई दिए, लेकिन साथ ही उन्होंने मुंबई वासियों को लेकर कुछ ऐसा कहा, जो बॉलीवुड के मेकर्स को पसंद नहीं आया। 

    "मुझे नहीं लगता पूरा मुंबई उस संडे सोया होगा, जब पुष्पा 2 ने सिंगल डे पर 80 करोड़ से का ग्रॉस कलेक्शन किया था"।

    Photo Credit- Instagram 

    उनके इस बयान पर नो एंट्री के निर्माता बोनी कपूर उन्हें करेक्ट करते हुए नजर आए और उन्होंने लकी भास्कर के निर्माता को बताया कि ये सिर्फ हिंदी भाषा में डब कलेक्शन में कमाई है। 

    यह भी पढ़ें: 'दूसरी महिलाओं की तरफ आकर्षित होता हूं...' Boney Kapoor ने बताया श्रीदेवी के जाने के बाद कैसी है उनकी जिंदगी?

    नागा वामसी के बयान से खफा हुए बॉलीवुड फिल्ममेकर्स 

    नागा वामसी के राउंड टेबल पर दिए गए इस बयान के वायरल होने के बाद हंसल मेहता ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए लिखा, "तुम जो भी हो चिल मारो डूड...मैं मुंबई में रहता हूं और बहुत अच्छे से सोया हूं"।

    Photo Credit- X Account 

    उनका गुस्सा यहीं पर शांत नहीं हुआ। डायरेक्टर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, " यह व्यक्ति श्री नागा वामसी बहुत ही घमंडी हैं और अब मुझे पता चला ये हैं कौन। इनकी निर्माता के तौर पर फिल्म लकी भास्कर अभी हिट हुई है, जिसकी कहानी उन्होंने लाइब्रेरी की स्कैम सीरीज से ली है। मैंने ये बात इसलिए उठाई क्योनी मैं खुश हूं कि कहानियां कई लोगों तक पहुंचती हैं और दूसरी भाषाओं की फिल्में भी सफल होती हैं। हर किसी की जीत होती है। कोई भी एक-दूसरे से बड़ा नहीं है। ये नेरेटिव ही गलत और विनाशकारी है। अहंकार तो और भी बुरा है"। 

    संजय गुप्ता ने लिखा- हम चैन की नींद सोए 

    संजय गुप्ता ने लिखा, "हम बहुत ही चैन से सोए, क्योंकि हमें ये पता है कि 86 करोड़ हमारे एग्जीबिटर ने कमाए हैं। आपके केस में ये होता होगा, लेकिन हमें दूसरों की सफलता देखकर भी अच्छा ही लगता है। 

    Photo Credit- X Account

    पठान और फाइटर जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने लिखा, "मुंबई हमेशा से वह शहर है, जो कभी नहीं सोता। ठीक है शायद कुछ लोगों को असली मुंबई के बारे में पता ही नहीं है"। उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं आपकी जानकारी के लिए एक और चीज बताना चाहता हूं कि मैं भी बांद्रा और जुहू में ही रहता हूं"। 

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra के पति का किरदार निभाने वाले थे Diljit Dosanjh, Boney Kapoor ने किया खुलासा