Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लकी भास्कर के प्रोड्यूसर ने बॉलीवुड को लेकर उगला कड़वा सच? सुनकर Boney Kapoor को लगी मिर्ची

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 05:39 PM (IST)

    बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री का मुद्दा कई मौकों पर गरमाया है। जिस तरह से पुष्पा 2-कंतारा और हनुमैन जैसी फिल्मों ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया है उससे कई लोगों को ये लगता है कि साउथ ने पूरी तरह से बॉलीवुड को ओवरटेक कर लिया है। हाल ही में लकी भास्कर के डायरेक्टर नागा वामसी कुछ ऐसा बोल गए जो बोनी कपूर को बिल्कुल रास नहीं आया।

    Hero Image
    साउथ और बॉलीवुड की लड़ाई में भिड़े बोनी कपूर और नागा वामसी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बीच का मुद्दा तब गरमाया था जब सलमान खान के साथ दबंग 3 में नजर आए अभिनेता किच्चा सुदीप ने कहा था साउथ फिल्मों को डब करके बॉलीवुड इंडस्ट्री  सफलता पाने की कोशिश में लगी हुई है। उनके इस बयान पर अजय देवगन से लेकर राम गोपाल वर्मा सहित कई सितारों ने आलोचना की थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये मुद्दा तब से लेकर अब तक शांत नहीं हुआ है। कई मौकों पर साउथ सिनेमा और बॉलीवुड में कंटेंट की तुलना होती रहती है। हाल ही में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब लकी भास्कर के निर्माता नागा वामसी ने ये दावा किया कि साउथ इंडस्ट्री ने बॉलीवुड मेकर्स का सिनेमा देखने का नजरिया बदला है। नागा वामसी की इस बात को सुनकर बोनी कपूर ने तुरंत ही उन्हें बीच में टोक दिया। आखिर कैसे साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को लेकर ये बातचीत लड़ाई में तब्दील हो गई जानते हैं पूरी डिटेल्स। 

    आप जुहू से बांद्रा तक ही अटके थे- नागा वामसी

    गलाटा प्लस मेगा पैन इंडिया प्रोड्यूसर के राउंड टेबल 2024 के मौके पर कई निर्माता शामिल हुए थे। मेहमानों की गेस्ट लिस्ट में बोनी कपूर और नागा वामसी का नाम भी था। इस दौरान अपनी राय देते हुए बोनी कपूर ने बताया कि किस तरह से एक फिल्म के लिए अलग-अलग मार्केटिंग की जाती है।इस बातचीत में उन्होंने राज कपूर से लेकर, अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान जैसे सितारों के बारे में बात की। इस बीच ही मिस्टर इंडिया के निर्माता ने ये भी बताया कि तेलुगु और तमिल फिल्मों की अपनी यूनिक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है। 

    यह भी पढ़ें: 'दूसरी महिलाओं की तरफ आकर्षित होता हूं...' Boney Kapoor ने बताया श्रीदेवी के जाने के बाद कैसी है उनकी जिंदगी?

    स्टार्स की फैन फॉलोइंग और फिल्मों की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर जब बोनी कपूर बात कर रहे थे, तो इस बीच ही नागा वामसी ने बॉलीवुड फिल्मों पर अपनी राय दी। 

    "आपको शायद यह कड़वा लगेगा, लेकिन हम साउथ इंडियंस ने आपके सिनेमा देखने का नजरिया बिल्कुल बदल दिया है, यहां तक कि बॉलीवुड का भी। आप लोगों की फिल्में जुहू और बांद्रा तक अटकी रहती थी। हालांकि, अब RRR, बाहुबली, एनिमल और जवान जैसी फिल्में बन रही  हैं, जिन्होंने आपके वर्जन को बदल दिया है"। 

    Photo Credit- Instagram 

    इस बात को सुनकर जब बोनी कपूर ने उनके बयान को गलत बताया, तो नागा वामसी ने तुरंत कहा कि

    "आपने मुगल-ए-आजम के बाद जिन दो फिल्मों की बात की, वह तेलुगु फिल्में थीं। आपने मुगल-ए-आजम के बाद आपने किसी भी हिंदी फिल्म का नाम नहीं लिया, जो बहुत बेहतरीन तरीके से बनाई गई हों"। 

    पुष्पा 2 के एक्टर अमिताभ बच्चन के फैन हैं- बोनी कपूर 

    बोनी कपूर ने नागा वामसी के साथ साउथ वर्सेस बॉलीवुड फिल्मों को लेकर छिड़ी इस जंग में बताया कि उन्होंने मुगल-ए-आजम के बाद बाहुबली और आरआरआर का नाम इसलिए लिया था, क्योंकि वह एतिहासिक मूवी के बारे में बात कर रहे थे। 

    "हम इस फोरम में हर वो चीज डिस्कस नहीं कर सकते, जो हम जानते हैं। आपको बस एक चीज के बारे में मोटा-मोटा बताना है। तो जब मैंने मुगल-ए -आजम और बाहुबली का जिक्र किया, उसका मतलब ये नहीं था कि मैं उन (Bollywood) फिल्मों के बारे में बात करने से चूक गया, मैं उनके बारे में भी जानता हूं। ऐसा नहीं है कि  तेलुगु सिनेमा ने इंडियन सिनेमा को कुछ सिखाया है"। 

    Photo Credit- Instagram

    बोनी कपूर की इस बात को बीच में काटते हुए नागा वामसी ने कहा, "सिखाया नहीं है, लेकिन हमने हिंदी सिनेमा को मास लेवल पर रिडिस्कवर किया है"। नागा की ये बात बोनी कपूर को बिल्कुल भी रास नहीं आई और उन्होंने कहा कि वह इस बात को नहीं मानते, क्योंकि हिंदी सिनेमा कही नहीं गया। 

    "मैं नहीं मानता, मुझे लगता है कि वह हमेशा से यही था। यहां तक कि पुष्पा 2 के हीरो ने खुद ये कहा है कि वह अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं। वह ये भी तो कह सकते थे कि वह एनटीआर के फैन हैं"। 

    निर्माता-निर्देशक साउथ और हिंदी फिल्मों को लेकर भले ही आपस में कितना भी डिस्कशन कर लें, लेकिन अगर आप बॉक्स ऑफिस की तरफ एक नजर डाले, तो आपको ये एहसास जरूर होगा कि आज के दर्शकों के लिए कंटेंट ही सबसे बड़ा है। बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान जहां 'जवान' के साथ साउथ ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने में सफल हुए, वहीं साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के साथ हिंदी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। ऑडियंस ने इसे इंडियन सिनेमा बनाया है। 

    यह भी पढ़ें: जब श्रीदेवी के प्‍यार में पागल हो गए थे Boney Kapoor, नजदीक आने के लिए ऑफर की थी मोटे बजट की फिल्‍म