Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LSD 2 Trailer: इंटरनेट की हकीकत बताती 'एलएसडी 2' का ट्रेलर आउट, एक-एक सीन उड़ा देगा होश

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 04:05 PM (IST)

    14 साल बाद आ रही एकता कपूर निर्मित फिल्म एलएसडी 2 (LSD 2 Trailer) अगले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। टीजर आउट होने के बाद से ही फिल्म काफी चर्चा में है। अब मूवी का ट्रेलर भी आउट हो गया है। ट्रेलर का एक-एक सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला है। टेक्नोलॉजी की दुनिया पर आधारित फिल्म इंटरनेट के सच से पर्दा उठाती है।

    Hero Image
    एलएसडी 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। LSD 2 Trailer OUT: एकता कपूर निर्मित एलएसडी 2 का जब से टीजर रिलीज हुआ है, तभी से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई है। एक मिनट के टीजर ने ऑडियंस के तोते उड़ा दिए थे। अब ए सर्टिफाइड फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2010 में रिलीज हुई दिबाकर मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म एलएसडी (LSD) ने काफी हलचल मचाई थी। यह राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की डेब्यू फिल्म थी। इसमें नुशरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी ऑनर किलिंग, एमएमएस स्कैंडल और कास्टिंग काउच पर आधारित थी।

    एकता कपूर 14 साल बाद अपनी चर्चित फिल्म एलएसएडी का सीक्वल लाने जा रही हैं, लेकिन इसकी कहानी एकदम अलग है। एलएसडी 2 (LSD 2 Story) में उर्फी जावेद, बोनिता राजपुरोहित और पारितोष तिवारी जैसे कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।

    रिलीज हुआ एलएसडी 2 का ट्रेलर

    एलएसडी 2 इंटरनेट वाले प्यार और जुनून पर आधारित है। टेक्नोलॉजी वाली सोसाइटी में जिस तरह के रिश्ते बनते हैं, उनमें क्या परेशानियां आती हैं और उसमें कैसे कॉम्प्लीकेशंस होते हैं। सोशल मीडिया वाले प्यार, दोस्ती और रिश्ते का ताना-बाना एलएसडी 2 है।  ट्रेलर की शुरुआत "मैं कैमरे में उस नूर को देख रही हूं जो साड़ी पहनकर राष्ट्रपति से बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ले रही है।" डायलॉग से शुरू होता है। 

    एलएसडी 2 में एडल्ट सीन की भरमार

    फिर दिखाया गया कि कैसे व्यूज के लिए लोग आपस में झगड़ते हैं। व्यूज के लिए एक बेटा अपनी मां को ही जोरदार थप्पड़ मार देता है। ट्रेलर में व्यूज के लिए यंग जेनरेशन के बीच पागलपन और ट्रांसजेंडर्स के साथ यौन हिंसा जैसे मुद्दों की झलक दिखाई गई है। वीडियो में कूट-कूटकर एडल्ट सीन्स भरे हुए हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Balaji Motion Pictures (@balajimotionpictures)

    यह भी पढ़ें- 'थैंक यू फॉर कमिंग' की फ्लॉप से टूट गई थीं Ektaa Kapoor, कहा- 'पता नहीं LSD 2 के आने के बाद...'

    कब रिलीज होगी एलएसडी 2?

    दिबाकर बनर्जी की एलएसडी का सीक्वल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है। इस फिल्म से उर्फी जावेद बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में कला एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी, तुषार कपूर (कैमियो), सोफी चौधरी, अनु मलिक, अभिनव सिंह समेत कई सितारे दिखाई देंगे। 

    यह भी पढ़ें- LSD 2 Kamsin Kali Song: बोल्ड मूव्स से युजवेंद्र चहल की पत्नी 'धनश्री' ने उड़ाए होश, डबल मीनिंग है गाने के बोल