Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Urfi Javed ने रेड कारपेट पर अपने यूनिक आउटफिट से बिखेरा जलवा, गाउन से उड़ाई तितलियां, देखें वीडियो

    Updated: Thu, 02 May 2024 10:52 PM (IST)

    उर्फी जावेद ( Uorfi Javed ) अक्सर अपने अतरंगी फैशन के चलते छाई रहती हैं । हर बार एक नया फैशन लेकर मीडिया में आती है । इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ । इस वक्त सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ब्लैक कलर के गाउन में नजर आ रही हैं ।

    Hero Image
    Urfi Javed Video ( Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) दिन अपने फैशन के चलते सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। अक्सर बोल्ड अंदाज और छोटे कपड़ो में नजर आने वालीं उर्फी इस बार पूरे कपड़ों में दिखाई दी।

    इतना ही नहीं इस दौरान अदाकारा ने रेड कारपेट पर अपना जादू भी दिखाया। इस वीडियो को देखने के बाद ये कह सकते हैं कि डिजाइनर से अब उर्फी जादूगरी भी बन गई है।  

    यह भी पढ़ें- 100 किलो का अजीबो-गरीब गाउन पहन रेड कारपेट पर चलीं Urfi Javed, यूजर बोले- 'गई भैंस गाड़ी में'

     उर्फी जावेद ने दिखाया जादू

    उर्फी जावेद (Uorfi Javed) सोशल मीडिया पर आए दिन अपने फैशन को लेकर छाई रहती है। अब तक अदाकारा ने न जाने कितनी अतरंगी ड्रेसेज पहनी है। हर बार एक नया फैशन लेकर मीडिया में आती है। हर इवेंट में सबकी निगाहों को अपनी तरफ मोड़ लेता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस वक्त सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का ये वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वह रेड  कारपेट पर ब्लैक कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Amir Chhipa (@amir_chhipa786)

    वीडियो में उर्फी पैपराजी से कहती सुनाई दे रही हैं कि आपको मैजिक देखना है, तो सब बैठ जाए। बस फिर क्या अदाकारा एक ताली बजाती है और उनकी ड्रेस से तितलियां और फूल उड़ते नजर आते हैं, जिसे देख पैपराजी और वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं।  

    यूजर को पसंद आया उर्फी का लुक

    इस वीडियो पर यूजर काफी कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- भगवान का शुक्र है कोई अच्छी ड्रेस डिजाइन की है। दूसरे यूजर ने लिखा- आज तो उर्फी ने अच्छी ड्रेस पहनी है चलो कभी-कभी अच्छी ड्रेस पहनती है ये। एक अन्य ने लिखा- कितनी प्यारी लग रही है। एक ने लिखा- मेट गाला के लिए ये बिल्कुल अच्छी ड्रेस है। 

    फिल्म में किया डेब्यू

    बीते दिनों उर्फी जावेद ने LSD 2 से अपना फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है। यह फिल्‍म साल 2010 में दिबाकर बनर्जी के डायरेक्‍शन में बनी LSD का सीक्‍वल है। पहले पार्ट में राजकुमार राव, नुसरत भरुचा और अंशुमान झा जैसे सितारों ने इस फिल्‍म ने सुर्ख‍ियां बटोरी थीं।

    यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 17' विनर Munawar Faruqui को लेकर बोलीं उर्फी जावेद, 'वो मेरी तरह नहीं है, मेरे से हजार गुना ज्यादा...'