Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Love and War: तीन दमदार स्टार्स Ranbir, Alia और Vicky के बीच एक नए एक्टर की होगी एंट्री? आएगा नया ट्विस्ट

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 02:18 PM (IST)

    हीरामंडी वेब सीरीज बनाने के बाद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी फिल्म लव एंड वॉर को लेकर चर्चा में हैं। ये एक लव स्टोरी है जिसमें विक्की कौशल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे। फिल्म को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाना है। अब इस फिल्म में एक और सुपरस्टार की एंट्री हो गई है।

    Hero Image
    शाह रुख खान और रणबीर कपूर एक साथ

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर लव एंड वॉर एक ग्रैंड फिल्म होने वाली है। फैंस को इसमें बेहतरीन लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा। कई जगह खबर आ रही है कि रणबीर ने फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है और शूटिंग स्टार्ट हो गई है। अब फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियंस के लिए क्या है सरप्राइज?

    वहीं आजकल बॉलीवुड एक और नया ट्रेंड चला है वो है कैमियोज का। बीते दिनों हमने भूल भुलैया 3, टाइगर 3, सिंघम अगेन जैसी कई फिल्मों में छोटे छोटे कैमिया देखने को मिले। अब खबर आ रही है कि किंग खान संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में कैमियो करते दिखाई देंगे। फिल्म के सेकंड हॉफ में शाह रुख अपने चार्म से ऑडियंस को लुभाते नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: संजय लीला भंसाली ने Love and War को लेकर दिया अपडेट, बोले Sangam की कॉपी नहीं है फिल्म

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शाह रुख खान ने हाल ही में संजय लीला भंसाली से मुलाकात की है। अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो एक्टर जनवरी 2025 से इसकी शूटिंग भी शुरू कर देंगे।

    भंसाली के साथ पहली बार काम करेंगे विक्की कौशल

    शाह रुख खान का रणबीर कपूर के साथ एक इंटेंस और महत्वपूर्ण रोल होगा। एक तरफ जहां संजय लीला भंसाली इससे पहले रणबीर कपूर के साथ सांवरिया और आलिया भट्ट के साथ गंगूबाई काठियावाड़ी में काम कर चुके हैं। लव एंड वॉर में विक्की कौशल के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन है। कुछ दिनों पहले रणबीर और विक्की दोनों को फिल्म की शूटिंग के लिए निकलते हुए एक साथ एयरपोर्ट पर हुए थे। फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होगी।

    शाह रुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

    बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शाह रुख खान रणबीर की फिल्म में कोई कैमियो प्ले कर रहे हैं। इससे पहले वो फिल्म ए दिल है मुश्किल में ताहिर का रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा वो साल 2022 में फिल्म ब्रह्मास्त्र में मोहन भार्गव के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा जल्द रिलीज होने वाली मुफासा में भी शाह रुख खान ने अपनी आवाज दी है। शाह रुख और सुहाना फिल्म किंग में साथ नजर आएंगे जोकि साल 2026 में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: अक्टूबर में शुरू हो जाएगी विक्की और रणबीर कपूर स्टारर Love and War की शूटिंग? बाद में होगी आलिया की एंट्री