Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय लीला भंसाली ने Love and War को लेकर दिया अपडेट, बोले Sangam की कॉपी नहीं है फिल्म

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 03:32 PM (IST)

    फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ लव एंड वॉर लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म उनकी बाकी की फिल्मों से बहुत अलग होने वाली ...और पढ़ें

    Hero Image
    संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर को लेकर शेयर किए डिटेल्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की नई फिल्म लव एंड वॉर घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर,आलिया भट्ट और विक्की कौशल की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म की कहानी लव ट्रायंगल होगी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शकों के मन में इसको लेकर खास क्रेज बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पिछले दिनों खबर आ रही थी कि भंसाली की लव एंड वॉर साल 1964 में रिलीज हुई राज कपूर, राजेंद्र कुमार और वैजयंती माला स्टारर फिल्म संगम की रिमेक है। अब भंसाली ने इन सभी अफवाहों पर लगाम लगा दिया है।

    लव एंड वॉर को भंसाली ने बताया स्पेशल मूवी

    द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए, संजय लीला भंसाली ने कहा, “लव एंड वॉर किसी फिल्म का रीमेक नहीं है। आप शोले या मदर इंडिया का रीमेक नहीं बना सकते, तो मैं संगम का रीमेक क्यों बनाऊंगा? ये एक बहुत ही स्पेशल मूवी है।”

    यह भी पढ़ें: 'जब दरवाजा खुला और उसे देखा तो', Deepika Padukone से पहली बार मिलकर क्यों शॉक्ड हुए थे Sanjay Leela Bhansali

    रणबीर के साथ 18 साल बाद करेंगे काम

    उन्होंने बताया कि अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म में बड़े भव्य सेट या कॉस्ट्यूम आदि नहीं होंगे। उन्होंने कहा,“ये एक बहुत ही खास फिल्म है क्योंकि ये किसी ऐतिहासिक के समय की फिल्म नहीं है। इसमें ना तो बड़े-बड़े पिलर हैं,ना ही कॉस्ट्यूम्स हैं, ना ही कोई घोड़े हैं या आदि हैं। ये अलग है, इसका म्यूजिक भी अलग है।” उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म बनाने में मजा आ रहा है। रणबीर के बारे में भंसाली ने कहा कि वह 18 साल बाद उनके साथ काम कर रहे हैं।

    भंसाली ने बताया कि चूंकि लव एंड वॉर उनके लिए एक कठिन फिल्म है,इसलिए वह इसे धीरे-धीरे और सावधानी से बनाएंगे। यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan के साथ डिब्बाबंद हुई फिल्म तो टूट गईं Alia Bhatt, खुद को कर लिया था कमरे में बंद