Vicky Kaushal ने शेयर की कर्नल Sofiya Qureshi-विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो, बोले- 'आप हैं तो हम हैं'
अभिनेता Vicky Kaushal भारतीय सेना के शौर्य पर आधारित फिल्म उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक से फैंस के फेवरेट बने हैं। इस बीच उन्होंने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो भी शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त सिर्फ और सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की चर्चा हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय सेना की तरफ से चलाए गए इस अभियान को लेकर फिल्मी सितारों ने भी खूब जोश दिखाया है। इस कड़ी में अब नया नाम छावा फिल्म कलाकार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का शामिल हो रहा है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी (Sofia Qureshi) और वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Vyomika Singh) की लेटेस्ट फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने देशहित को लेकर बड़ी बात लिखी है। आइए एक नजर विक्की के इस पोस्ट पर डालते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विक्की कौशल
बीते दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव देखने को मिला है। जिसको लेकर दोनों देशों के आपसी संघर्ष पर रोक लगाने के लिए सीजफायर का एलान किया गया। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स लगातार पोस्ट कर रहे हैं। इस क्रम को जारी रखते हुए विक्की कौशल ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli के टेस्ट रिटायरमेंट से बॉलीवुड में छाई उदासी, इस एक्ट्रेस ने कहा- ये पर्सनल क्यों लग रहा है
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस पोस्ट में विक्की ने भारतीय सेना की एक नौजवान की तस्वीर को शामिल रखा है, जो भगवान हनुमान की प्रतिमा को नमन कर रहा है। दूसरी तस्वीर में आपको कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की झलक देखने को मिल रही है। जो विक्की कौशल की इस पोस्ट को और भी खास बना रही है। कैप्शन में उन्होंने लिखा है-
शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। हमारे सशस्त्र बलों की बेजोड़ बहादुरी और सटीकता को मैं सलाम करता हूं। देश के सच्चे नायकों के लिए हमारे दिल में जो गर्व और सम्मान है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इसके लिए हम उनके आभारी हैं। आप हैं तो हम हैं। इस तरह से विक्की ने भारतीय सेना के सम्मान में स्पेशल पोस्ट किया है।
इन मूवीज में दिखेंगे विक्की कौशल
बतौर कलाकार विक्की कौशल की सबसे सफल फिल्म छावा रही है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई की। आने वाले समय में विक्की जादूगर और लव एंड वॉर जैसी मूवीज में नजर आएंगे, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।