Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha 2024: 'मंडी की सांसद' का रंगोली चंदेल ने यूं किया स्वागत, कंगना रनौत की जीत पर घर में जश्न का माहौल

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 05:42 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव में इस बार कई ऐसे चेहरे रहे जिन पर सबकी नजर रही। इन्ही में से एक रहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जो अब राजीति की भी क्वीन बन चुकी हैं । कंगना ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोक सभा सीट से शानदार जीत दर्ज की है। खुशी के इस मौके पर मंडी की महिलाएं जश्न में डूबी हैं।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव 2024. एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजर रही। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को भारी मतों से हराया। कंगना रनौत की इस जीत पर उनकी फैमिली में जश्न का माहौल है। मंडी से कंगना की जीत का एक वीडियो सामने आया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में जीत का माहौल

    लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्हें यहां 70 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली। एक्ट्रेस की जीत पर उन्हें फिल्म फ्रैटर्निटी के लोगों ने बधाई दी है। इतना ही नहीं, मंडी में भी कंगना की जीत पर जश्न का माहौल है। 

    'मंडी की सांसद' के लिए जीत के जश्न में डूबे लोग

    कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें स्थानीय महिलाओं के साथ डांस करते देखा जा सकता है। अपनी बहन की इस जीत पर रंगोली की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट के साथ अपनी बहन को बधाई भी दी और उनका स्वागत भी किया। रंगोल ने कंगना की फोटो शेयर कर लिखा, 'आ गई मंडी की सांसद।'

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result 2024: जीत के बाद सामने आया Kangana Ranaut का पहला पोस्ट, बोलीं- ये जीत मंडी...

    अनुपम खेर ने दी जीत की बधाई

    कंगना की जीत पर अनुपम खेर ने उन्हें बधाई दी। 'द कश्मीर फाइल्स' एक्टर ने कंगना को रॉकस्टार बताते हुए लिखा कि उनकी जर्नी इंस्पिरेशनल रही है। आपने साबित किया कि अगर कोई फोकस्ड है और मेहनत करता है, तो कुछ भी कर सकता है। कंगना की जीत पर उनके फैंस में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। 

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: कंगना रनौत की मंडी में धाकड़ जीत, पहली ही बार में लोकसभा चुनाव में चमके ये सितारे