Nausikhiye: लायंसगेट ने भारत में किया दूसरी फिल्म 'नौसिखिए' का एलान, पढ़ें- क्या है कहानी और स्टारकास्ट
Nausikhiye Film Lionsgate लायंसगेट स्टूडियोज ने भारत में अपनी दूसरी प्रोडक्शन फिल्म की घोषणा मंगलवार को की। यह कॉमेडी फिल्म है। लायंसगेट की पहली फिल्म लेटर्स टू मिसेज खन्ना है जिसमें नीतू सिंह और सनी कौशल लीड रोल्स में हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी प्लेटफॉर्म लायंसगेट प्ले उतारने के बाद लायंसगेट इंडिया स्टूडियो देश में फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रख चुका है। स्टूडियो ने अब भारत में अपनी दूसरी फिल्म नौसिखिए का एलान कर दिया है।इस फिल्म में अभिमन्यु दसानी, अमोल पाराशर और श्रेया धन्वंतरि मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है, जबकि इलिप्सिस एंटरटेनमेंट सह निर्माता हैं।
स्टूडियो की भारत में पहली फिल्म लेटर्स टू मिसेज खन्ना है, जिसमें नीतू कपूर के साथ सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं। नौसिखिए एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म चिराग गर्ग और अविनाश द्विवेदी ने लिखी है। कहानी के केंद्र में दो किरदार हैं, जो गलती से एक शादी में दुल्हन को चुराकर ले जाते हैं। इसके बाद चूहे-बिल्ली का खेल शुरू होता है।
छोटे कस्बे की कॉमेडी है नौसिखिए
फिल्म को लेकर इलिप्सिस एंटरटेनमेंट के पार्टनर्स तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर ने बताया कि लायंसगेट इंडिया स्टूडियो के साथ उनकी कम्पनी का यह पहला प्रोजेक्ट है, जिससे युवा निर्देशक, अभिनेता और लेखक जुड़े हैं। यह हमारा पहला कॉमेडी प्रोजेक्ट भी है, जो किसी भी उम्र और समाज के लोगों को गुदगुदाएगा। बता दें, अतुल इससे पहले नीरजा, तुम्हारी सुलु और लूपलपेटा जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुक हैं। ये तीनों ही इमोशनल-थ्रिलर फिल्में रही हैं।
यह भी पढ़ें: Blurr Trailer- सस्पेंस से भरा है तापसी पन्नू की 'ब्लर' का ट्रेलर, Zee5 पर इस दिन स्ट्रीम होगी फिल्म

अभिमन्यु दसानी ने फिल्म को लेकर कहा कि नौसिखिए छोटे शहर, कस्बों के मिजाज को दिखाने वाली फिल्म है, जिसमें बेहतरीन संगीत और गुदगुदाने वाली परिस्थितियां होंगी। अमोल पाराशर ने कहा कि जब इसकी स्क्रिप्ट मुझे सुनायी गयी थी तो मैंने उसी वक्त हां बोल दिया था। यह सच में बहुत मजेदार है। एक कलाकार और दर्शक के तौर पर कॉमेडी मेरा पसंदीदा विषय रहा है। लायंसगेट और इलिप्सिस के साथ मेरी यह पहली फिल्म है। अब जल्द शूटिंग शुरू होने का इंतजार है।
मेरे लिए घर वापसी- श्रेया धन्वंतरि
आर बाल्की की चुप में नजर आ चुकीं श्रेया धन्वंतरि ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए घर वापसी की तरह है। इलिप्सिस के साथ मेरी तीसरी फिल्म है। इस कॉमेडी का हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इस फिल्म के जरिए दर्शक मुझे एक नये अवतार में देख सकेंगे। ऐसा रोल मैंने हाल ही में नहीं निभाया है। इंटरनेशनल फिल्मों की बात करें तो लायंसगेट प्ले ने द हंगर गेम्स, द ट्वाइलाइट सागा, जॉन विक, ओरेंज इज द न्यू ब्लैक, ला ला लैंड और सा जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।

भारत में लायंसगेट स्टूडियो की पहली फिल्म लेटर्स टू मिसेज खन्ना का एलान सितम्बर में किया था। इस फिल्म का निर्देशन मिलिंद धईमदे कर रहे हैं। इसके अलावा स्टूडियो भारत में चार वेब सीरीज का निर्माण भी कर चुका है, जो लायंसगेट प्ले ऐप पर मौजूद हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।