Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Liger Piracy: रिलीज से चंद घंटे पहले पायरेसी के खिलाफ सक्रिय 'लाइगर' टीम, रिपोर्ट करने के लिए जारी की ई-मेल आईडी

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 11:30 PM (IST)

    Liger Saala Cross Breed Anti Piracy पुरी जगन्नाथ निर्देशित लाइगर एक्शन एंटरटेनर है। मास अपील होने की वजह से फिल्म के पायरेसी का शिकार होने की पूरी आशंका है। इसी के चलते फिल्म निर्माताओं ने एहतियाती कदम उठाये हैं।

    Hero Image
    Liger Saala Cross Breed Anti Piracy. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। पायरेसी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बड़े पैमाने पर प्रभावित करती है। फिल्म की रिलीज के साथ पायरेटेडे वर्जन किसी वेबसाइट या चैटिंग ऐप्स पर सर्कुलेट होने लगते हैं, जिसका असर सिनेमाघरों में देखने जाने वाले दर्शकों की संख्या पर पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब लाइगर की रिलीज के चंद घंटे पहले टीम इसको लेकर सतर्क हो गयी है और फिल्म को पायरेसी से बचाने के लिए कोशिशें करने में जुटी है। पायरेटेड लिंक्स को रिपोर्ट करने के लिए निर्माताओं की ओर से एक ईमेल आईडी भी सोशल मीडिया के जरिए जारी की गयी है।

    लाइगर का निर्माण करण जौहर की कम्पनी धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। पुरी जगन्नाथ निर्देशित लाइगर साल 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडेय की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जा रही है।

    विजय देवरकोंडा के चाहने वालों का इंतजार गुरुवार को खत्म हो जाएगा, जब फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। इसी के साथ पायरेसी का खतरा भी बढ़ जाएगा। इस खतरे से निपटने के लिए धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडलों से गुजारिश की है। ट्विटर पर लिखी पोस्ट में कहा गया है- पायरेसी के लिए ना कीजिए। लाइगर बड़े पर्दे पर अनुभव करने के लिए बनी है। सिनेमाघरों में इस दीवानगी का लुत्फ उठाइए। किसी भी तरह के पायरेसी लिंक को antipiracy@aiplex.com पर रिपोर्ट कीजिए। 

    लाइगर में पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैम्पियन माइक टायसन भी एक अहम भूमिका में दिखेंगे। वहीं, फिल्म में राम्या कृष्णन विजय देवरकोंडा की मां के रोल में नजर आएंगी। लाइगर- साला क्रॉस ब्रीड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें विजय देवरकोंडा एक स्ट्रीट बॉक्सर के किरदार में हैं, जो फाइटर चैम्पियन बनता है। विजय का यह हिंदी डेब्यू है, वहीं अनन्या पांडेय का यह साउथ डेब्यू है। 

    इस साल बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रहीं हिंदी फिल्मों के बीच लाइगर से काफी उम्मीदें हैं और एक अच्छे कलेक्शन का अनुमान लगाया जा रहा है। विजय की यह फिल्म मसाला एंटरटेनर है, इसलिए भी माना जा रहा है कि फिल्म को बड़ी तादाद में दर्शक मिल सकते हैं। इसीलिए फिल्म की टीम भी सतर्क है, ताकि पायरेसी बिजनेस में सेंध ना लगा सके। इससे पहले लाल सिंह चड्ढा की रिलीज से पहले भी खबरें आयी थीं कि फिल्म किसी वेबसाइट पर लीक कर दी गयी है।

    यह भी पढ़ें: Liger Box Office Prediction: क्या हिंदी बेल्ट में 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ सकेगी विजय देवरकोंडा की 'लाइगर'?