टाइटैनिक के लिए पहली पसंद नहीं थे लियोनार्डो और केट, जेम्स कैमरून ने खुलासा किया
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म टाइटैनिक साल 1997 में रिलीज हुई थी। अगले महीने फिल्म को रिलीज हुए पूरे 25 साल हो जाएंगे। ऐसे में मूवी के डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है ।
नई दिल्ली, जेएनएन। Titanic: फिल्म 'टाइटैनिक' तो आपको याद ही होगी। ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दुनियाभर में सराह गया था। 19 दिसंबर को इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 25 साल हो जाएंगे। एक्ट्रेस केट विंसलेट इसमे रोज का किरदार निभाया था, तो वहीं एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने इसमे जैक का रोल निभाया था। 'टाइटैनिक' में 'जैक-रोज' की जोड़ी रातों रात सुपरस्टार बन गई थी। 25 साल बाद भी लोग इस फिल्म को वैसे ही देखते हैं जैसे पहली बार देखी थी। इसी बीच अब फिल्म की कास्ट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे खुद डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने किया है।
टाइटैनिक के लिए पहली पसंद नहीं थे लियोनार्डो और केट
एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता ने खुलासा किया कि वह शुरू में उन्होंने रोज के किरदार के लिए एक्ट्रेस ग्विनिथ पाल्ट्रो के बारे में सोचा था। उन्होंने कहा कि जब केट को का नाम आया तो उन्हें डर था कि वो बहुत टाइपकास्ट हैं और साथ ही अगर वो केट को इस किरदार के लिए चुनते हैं तो यह "दुनिया में सबसे आलसी कास्टिंग" जैसा लग सकता है। हालांकि जब उनकी मुलाकात केट विंसलेट से हुई तो उन्हें लगा की वहीं इस फिल्म के लिए शानदार हैं।
वहीं एक्टर को लेकर कहा, लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ शुरुआत में एक मीटिंग हुई और एक स्क्रीन टेस्ट हुआ था। मीटिंग मजेदार थी क्योंकि मैं अपने कॉन्फ्रेंस रूम में बैठा था, एक अभिनेता से मिलने का इंतजार कर रहा था । वहीं एक्टर को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर्स की इच्छा थी कि ‘जैक डॉसन’ के रोल के लिए ब्रैड पिट या टॉम क्रूज़ को लिया जाए, लेकिन लियोनार्डो डिकैप्रियो ही जेम्स कैमरून के लिए वह उनकी पहली पसंद थे और बाद में इन्हें ही फाइनल किया गया। इतना ही नहीं बताया जाता है कि हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉनी डेप को भी लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने के लिए मना कर दिया था। इसके बारे में एक इंटरव्यू में जॉनी डेप ने बताया था कि इस फिल्म को रिजेक्ट करना उनकी लाइफ की सबसे बड़ी भूल थी।
फिल्म में ये स्टार्स आए थे नजर
फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो, केट विंसलेट, बिली ज़ेन, फ्रांसिस फिशर और ग्लोरिया स्टुअर्ट जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे। बता दें, टाइटैनिक अंग्रेजी भाषा में बनी एक रोमांटिक-डिजास्टर फिल्म थी। इसके बाद इस फिल्म को अलग-अलग देशों में अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग ही डेट पर रिलीज किया गया था। भारत में ये फिल्म 13 मार्च 1998 को रिलीज की गई थी। दुनियाभर में ये फिल्म सभी को खूब पसंद आई थी। यह फिल्म अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
15 अप्रैल 1912 में डूबा था टाइटैनिक
इस फिल्म की कहानी टाइटैनिक जहाज के बारे में है जो 15 अप्रैल 1912 को अपनी पहली यात्रा में अटलांटिक महासागर में डूब गया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस दुर्घटना में 1500 से भी अधिक लोग मरे थे।
यह भी पढ़ें- Ranbir-Alia Daughter Name: रणबीर-आलिया ने किया बेटी के नाम का एलान, दादी नीतू कपूर ने रखा पोती का नाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।