Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gadar 2: 'लेजी लम्हे’ की लड़की अब बनेगी ‘गदर 2’ में मां…अमीषा पटेल का खुलासा, जब लोगों ने मारे थे ताने

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 11:15 PM (IST)

    Ameesha Patel Gadar 2 फिल्म गदर 2 का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया । इस दौरान सकीना यानी अमीषा पटेल ने उन दिनों को याद कर कहा कि कैसे इंडस्ट्री में हर कोई गदर में मां की भूमिका निभाने के उनके फैसले पर आश्चर्यचकित था । जब गदर 2 की बात चल रही थी तो वही बातें होने लगीं।

    Hero Image
    Ameesha Patel Gadar 2 Film Sunny Deol

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ameesha Patel Gadar 2: लंबे इंतजार के बाद अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर 2 का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया। पर्दे पर एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी नजर आने वाली हैं। 26 जुलाई को मुंबई में मेकर्स ने ग्रैंड लेवल पर ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान फिल्मी की पूरी कास्ट नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां के रोल के लिए लोगों ने मारे थे ताने-अमीषा पटेल

    इस दौरान सकीना यानी अमीषा पटेल ने उन दिनों को याद कर कहा कि,  कैसे इंडस्ट्री में हर कोई गदर में मां की भूमिका निभाने के उनके फैसले पर आश्चर्यचकित था। अमीषा ने कहा, “जब अनिल जी ने मुझे पहली गदर की कहानी सुनाई थी, तो कई लोग थे – मैं नाम नहीं लेना चाहती मगर वे फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय नाम और इंडस्ट्री के बड़े चेहरे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम यह किरदार क्यों कर रही हो? उस वक्त मैं सलमान की फिल्म में काम कर रही थी, जहां मैं एक कॉलेज गर्ल थी, अजय देवगन की फिल्म में मैं एक कॉलेज स्टूडेंट थी, ऋतिक रोशन के साथ दोनों फिल्मों में मैं एक कॉलेज स्टूडेंट थी।

    अमीषा ने कहा, “तो, जब यह कहानी मुझे सुनाई गई और कहो ना प्यार है अभी रिलीज़ नहीं हुई थी, तो सभी ने मुझसे कहा कि मैं मां की भूमिका नहीं कर पाऊंगी! मुझे चुनौतियां पसंद हैं, मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहती थी। मुझे विश्वास था, मैं जानती थी कि मेरा निर्देशक शानदार है। मैं जानती थी इतनी खूबसूरत प्रेम कहानी न कभी लिखी गई थी और न कभी लिखी जाएगी। मुझे बस हां कहना था।”

    जब लोगों ने गदर को कहा था‘गटर’

    आगे अमीषा ने कहा एक वक्त वो भी था जब लोगों ने “गदर के रिलीज होने से पहले इसे ‘गटर’ कहते थे। इससे मुझे वास्तव में दुख हुआ, मैंने सोचा कि मैं निराश नहीं होऊंगी और अधिक मेहनत करूंगी। जब गदर 2 की बात चल रही थी तो वही बातें होने लगीं।

     ‘यार क्या तुमने खुद को इंस्टाग्राम पर देखा है?’, कि जिस लड़की ने ‘लेजी लम्हे’ की थी, वह अब ‘गदर’ कैसे कर सकती है?’ वह 20 साल के लड़के की मां की भूमिका कैसे निभाएंगी? वहीं सवाल उठाए गए, लेकिन मुझे तो ये करना ही था। हम घंटों तक लुक टेस्ट करते रहे। आखिरकार, मुझे अनिल शर्मा से एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था, ‘मेरी अनमोल सकीना वापस आ गई है।” ये फिल्म पर्दे पर 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।